उज्जैन। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों का उज्जैन के युवाओं ने समर्थन किया है. युवाओं का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगें स्वीकार करनी चाहिए. कृषि कानून वापस लिए जाएं. इस दौरान युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
प्रदर्शनकारियों की अगुआई कर रहे अजीत सिंह पवार ने कहा कि देश का अन्नदाता लगातार अपनी मागों को लेकर आवाज बुलंद कर रहा है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने कहा कि किसान पूरे देश का पेट भरता है.अगर किसान कानूनों का विरोध कर रहा है तो ऐसे में सरकार को किसानों की आवाज को गंभीरता से सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के भारत बंद को भी वे समर्थन करते हैं. युवाओं ने इस दौरान किसानों को समर्थन दिए जाने संबंधी नारे लगाए.
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा गया है. 8 दिसंबर के बंद को ध्यान में रखते हुए एहियातन तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.