उज्जैन। शहर में हरतालिका तीज पूरे धूमदाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में विवाहित महिलाएं भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर रही हैं. महिलाओं ने अपने अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा, तो वहीं कुंवारी लड़कियों ने अच्छे पति की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखा है. गणेश चतुर्थी और तीज दोनों एक साथ होने की वजह से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है.
देश के एकमात्र बालू से बने शिवलिंग सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में हैं. यहां सुबह से ही मंदिर में महिलाओं और युवतियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, वहीं कन्याओं को मनचाहा वर प्राप्त होता है.