ETV Bharat / state

महाकाल के दर्शन कर बोले सीएम शिवराज, आनेवाली शिवरात्रि पर उज्जैन को देंगे भव्य रूप - CM Shivraj

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के दरबार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फ़िरोजिया व अन्य कार्यकर्ता थे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. उन्होंने करीब एक घंटे बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.इस दौरान नंदी हॉल में दो LED लगाई गई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी केदार धाम से लाइव पूजन अभिषेक करते नजर आये.

Ujjain Mahakal
आनेवाली शिवरात्रि पर उज्जैन को देंगे भव्य रूप- सीएम
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 2:56 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के दरबार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फ़िरोजिया व अन्य कार्यकर्ता थे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. उन्होंने करीब एक घंटे बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.इस दौरान नंदी हॉल में दो LED लगाई गई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी केदार धाम से लाइव पूजन अभिषेक करते नजर आये.

आनेवाली शिवरात्रि पर उज्जैन को देंगे भव्य रूप- सीएम

शिवरात्रि पर उज्जैन को देंगे भव्य रूप- सीएम

सीएम ने पूजन अभिषेक से पहले मंदिर के प्रवर्चन हॉल में संत समाज का सम्मान कर उन्हें संबोधित किया. उसके बाद नंदी हॉल में 22 पुरोहित, 16 पुजारी 11 बटुक के माध्यम से पूजन करवाया गया, जो करीब घंटे भर चली. संतों के सम्मान के दौरान सीएम ने आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर खास घोषणा की. उन्होंने कहा कि उज्जैन को इस तरह सजाया जाएगा कि आने वाले समय तक याद रखा जाएगा. शिवरात्रि पर महाकाल मंदिर और उज्जैन को भव्य रूप से सजाने की बात कही.

MP में दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी, चार प्रमुख शहरों के AQI खतरे के स्तर पर

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य को देखने पहुंचे सीएम
उज्जैन सीएम शिवराज महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का कार्य को देखने इन्टरपीटीशन सेंटर पहुंचे. यंहा सीएम ने गोवर्धन पूजा कर, गाय का पूजन किया. सीएम ने यहां एक पौधा भी लगाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय के पास बड़े रुद्रसागर में गोवेर्धन पूजा व अंकुर अभियान अंर्तगत वॉलेंटियर को सम्बोधित करते कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है महाकाल, जहां पूरे प्रांगण को प्राचीन संस्कृति को उकेरने का काम हो रहा है. बहुत जल्दी हम काम पूरा करेंगे, कुछ नए और काम होंगे और बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत होगी.

पर्यावरण को बचाना है

सीएम ने कहा में गोवर्धन के मौके पर श्री कृष्ण कनहैया को भी प्रणाम करता हूं. कन्हैया ने 5500 साल पहले मंत्र दिया था पर्यावरण को बचाने का, पेड़ लगाना और पेड़ काटने से बचने का. धरती की सतह का तापमान बढ़ने से दुनिया वाले परेशान हो रहे हैं. हमको धरती को बचाने के अभियान से जुटना होगा, इसलिए मैं रोज एक पेड़ लगाता हूं, अंकुर अभियान धरती को बचाने का पवित्र अभियान है.

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के दरबार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फ़िरोजिया व अन्य कार्यकर्ता थे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. उन्होंने करीब एक घंटे बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.इस दौरान नंदी हॉल में दो LED लगाई गई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी केदार धाम से लाइव पूजन अभिषेक करते नजर आये.

आनेवाली शिवरात्रि पर उज्जैन को देंगे भव्य रूप- सीएम

शिवरात्रि पर उज्जैन को देंगे भव्य रूप- सीएम

सीएम ने पूजन अभिषेक से पहले मंदिर के प्रवर्चन हॉल में संत समाज का सम्मान कर उन्हें संबोधित किया. उसके बाद नंदी हॉल में 22 पुरोहित, 16 पुजारी 11 बटुक के माध्यम से पूजन करवाया गया, जो करीब घंटे भर चली. संतों के सम्मान के दौरान सीएम ने आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर खास घोषणा की. उन्होंने कहा कि उज्जैन को इस तरह सजाया जाएगा कि आने वाले समय तक याद रखा जाएगा. शिवरात्रि पर महाकाल मंदिर और उज्जैन को भव्य रूप से सजाने की बात कही.

MP में दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी, चार प्रमुख शहरों के AQI खतरे के स्तर पर

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य को देखने पहुंचे सीएम
उज्जैन सीएम शिवराज महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का कार्य को देखने इन्टरपीटीशन सेंटर पहुंचे. यंहा सीएम ने गोवर्धन पूजा कर, गाय का पूजन किया. सीएम ने यहां एक पौधा भी लगाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय के पास बड़े रुद्रसागर में गोवेर्धन पूजा व अंकुर अभियान अंर्तगत वॉलेंटियर को सम्बोधित करते कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है महाकाल, जहां पूरे प्रांगण को प्राचीन संस्कृति को उकेरने का काम हो रहा है. बहुत जल्दी हम काम पूरा करेंगे, कुछ नए और काम होंगे और बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत होगी.

पर्यावरण को बचाना है

सीएम ने कहा में गोवर्धन के मौके पर श्री कृष्ण कनहैया को भी प्रणाम करता हूं. कन्हैया ने 5500 साल पहले मंत्र दिया था पर्यावरण को बचाने का, पेड़ लगाना और पेड़ काटने से बचने का. धरती की सतह का तापमान बढ़ने से दुनिया वाले परेशान हो रहे हैं. हमको धरती को बचाने के अभियान से जुटना होगा, इसलिए मैं रोज एक पेड़ लगाता हूं, अंकुर अभियान धरती को बचाने का पवित्र अभियान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.