उज्जैन। जिले के नागदा में शनिवार को आत्महत्या का मामला सामने आया है. बैंक अधिकारी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी में आए दिन मोबाइल को लेकर विवाद होता था. जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया.
क्या है पूरा मामला
समरथ पाटीदार और उनकी पत्नी उज्जैन की दयानंद कॉलोनी में रहते हैं. ऑफिस से समरथ ने अपनी पत्नी को कई बार फोन लगाया. फोन रिसीव नहीं हो रहा था. तब समरथ अधिकारी तुरंत घर पहुंचे. दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजे को तोड़ना पड़ा. अंदर देखा तो महिला ने फांसी लगा ली थी. घटना के बाद मंडी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को रस्सी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक पति महिला को फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने पर अक्सर मना करता था. कल भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ. समरथ ने पत्नी के फोन से व्हाट्सएप डिलीट कर दिया था. जिसके बाद महिला ने ये कदम उठाया.