ETV Bharat / state

Ganga Dashami In Ujjain : गंगा दशमी पर संतों की पेशवाई निकली तो उज्जैन में दिखा सिंहस्थ जैसा नजारा - क्षिप्रा तट पर होंगे विभिन्न आयोजन

उज्जैन में गंगा दशमी के अवसर पर गुरुवार सुबह श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा घाट नील गंगा घाट पर संतों की पेशवाई निकली. यहां पर स्थित नीलगंगा सरोवर में संतों ने स्नान किया. शाम को घाट पर पूजन-अर्चन के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन और चुनरी अर्बन का कार्यक्रम होगा. (Peshwai came out of saints at Ujjain) (Peshwai of saints on Ganga Dashami) (Simhastha like view seen in Ujjain) (Various events on Kshipra coast)

Simhastha like view seen in Ujjain
उज्जैन में दिखा सिंहस्थ जैसा नजारा
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:59 AM IST

उज्जैन। शहर के नीलगंगा चौराहा स्थित नील गंगा घाट पर गुरुवार को सुबह सिंहस्थ जैसा नजारा दिखाई दिया. नीलगंगा पड़ाव स्थल से सुबह संतों की पेशवाई प्रारंभ हुई. यह पेशवाई जूना अखाड़ा घाट पहुंची. पेशवाई में जूना अखाड़े के संत महात्मा के साथी अन्य संत -महात्मा भक्त भी शामिल हुए. नीलगंगा सरोवर घाट पर पहुंचने के बाद सभी ने स्नान किया. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महेंद्र नारायण गिरी महाराज ने बताया कि जूना अखाड़ा द्वारा 2017 से नीलगंगा घाट पर गंगा दशहरे के अवसर पर पूजन व स्नान कर रहा है.

Simhastha like view seen in Ujjain
उज्जैन में दिखा सिंहस्थ जैसा नजारा

शाम को होगी महाआरती : घाट पर गुरुवार शाम को मां नीलगंगा की महाआरती के साथ ही संत और भक्तजनों का भंडारा आयोजित होगा. इस अवसर पर हरियाणा से आए जंगम जोगी बाबा द्वारा शिव स्तुति और बालिकाओं द्वारा गंगा स्तुति की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम में जूना अखाड़े के पेशवाई में जयअम्बेनंद गिरी महामंडलेश्वर गुजरात गिरनार, महेंद्रनंद जी महामंडलेश्वर गुजरात धारी (गिर), शैलशनन्द जी महामंडलेश्वर शामिल हुए.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में हुआ राजा की तरह भव्य श्रृंगार, करिए दर्शन...

क्षिप्रा तट पर होंगे विभिन्न आयोजन : गंगा दशहरे के अवसर पर मोक्षदायिनी मां शिप्रा नदी पर सुबह से ही पूजन अभिषेक का क्रम शुरू हो गया. रामघाट के सामने स्थित शिप्रा गंगा माता मंदिर में पूजन अर्चन का दौर चलता रहा. मां शिप्रा का दूध से अभिषेक किया गया. राम घाट पर शाम को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा समिति द्वारा 300 फीट लंबी चुनरी अर्पित कर पूजन -अर्चन किया जाएगा. इसी तरह गंगा कुंड में भी श्रद्धालु पूजन अर्चन करेंगे. (Peshwai came out of saints at Ujjain) (Peshwai of saints on Ganga Dashami) (Simhastha like view seen in Ujjain)

(Various events on Kshipra coast)

उज्जैन। शहर के नीलगंगा चौराहा स्थित नील गंगा घाट पर गुरुवार को सुबह सिंहस्थ जैसा नजारा दिखाई दिया. नीलगंगा पड़ाव स्थल से सुबह संतों की पेशवाई प्रारंभ हुई. यह पेशवाई जूना अखाड़ा घाट पहुंची. पेशवाई में जूना अखाड़े के संत महात्मा के साथी अन्य संत -महात्मा भक्त भी शामिल हुए. नीलगंगा सरोवर घाट पर पहुंचने के बाद सभी ने स्नान किया. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महेंद्र नारायण गिरी महाराज ने बताया कि जूना अखाड़ा द्वारा 2017 से नीलगंगा घाट पर गंगा दशहरे के अवसर पर पूजन व स्नान कर रहा है.

Simhastha like view seen in Ujjain
उज्जैन में दिखा सिंहस्थ जैसा नजारा

शाम को होगी महाआरती : घाट पर गुरुवार शाम को मां नीलगंगा की महाआरती के साथ ही संत और भक्तजनों का भंडारा आयोजित होगा. इस अवसर पर हरियाणा से आए जंगम जोगी बाबा द्वारा शिव स्तुति और बालिकाओं द्वारा गंगा स्तुति की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम में जूना अखाड़े के पेशवाई में जयअम्बेनंद गिरी महामंडलेश्वर गुजरात गिरनार, महेंद्रनंद जी महामंडलेश्वर गुजरात धारी (गिर), शैलशनन्द जी महामंडलेश्वर शामिल हुए.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में हुआ राजा की तरह भव्य श्रृंगार, करिए दर्शन...

क्षिप्रा तट पर होंगे विभिन्न आयोजन : गंगा दशहरे के अवसर पर मोक्षदायिनी मां शिप्रा नदी पर सुबह से ही पूजन अभिषेक का क्रम शुरू हो गया. रामघाट के सामने स्थित शिप्रा गंगा माता मंदिर में पूजन अर्चन का दौर चलता रहा. मां शिप्रा का दूध से अभिषेक किया गया. राम घाट पर शाम को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा समिति द्वारा 300 फीट लंबी चुनरी अर्पित कर पूजन -अर्चन किया जाएगा. इसी तरह गंगा कुंड में भी श्रद्धालु पूजन अर्चन करेंगे. (Peshwai came out of saints at Ujjain) (Peshwai of saints on Ganga Dashami) (Simhastha like view seen in Ujjain)

(Various events on Kshipra coast)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.