उज्जैन। शिप्रा नदी के उफान पर आते ही तमाम तरह की छोटे-मोटे तालाब लबालब हो गए हैं, लेकिन ओवर फ्लो होने के चलते महिदपुर रोड के पास झूटावद पंचायत से लगे तकरीबन आधा दर्जन गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया और तो और जो जहां था वहीं रह गया कुछ मकान तो टापू बन गए हैं. वहीं क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान के नाम का लिखा टैंकर नदी में बह गया. लोगों ने उसे अपने मोबाइल में कैदकर लिया तो दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य मान सिंह सिसोदिया की जेसीबी सहित अन्य वाहन भी जलमग्न हो गए. अधिकांश घरों घुस आया, जिसमें गांव की सरपंच व जिला पंचायत सदस्य के घर में भी पानी घुसने के चलते सारा सामान तैरने लगा.
उज्जैन के महिदपुर शहर में तो पानी का कहर बरपा ही था तो दूसरी ओर महिदपुर रोड क्षेत्र के चुनाव ग्राम पंचायत के अधिकांश गांव में मूसलाधार बारिश होने के चलते आधा दर्जन गांवों का संपर्क आपस में टूट गया. वहीं एक और किसानों की फसलें तो चौपट होने के साथ कई मकान टापू बनते नजर आए, तो उन्हें ग्रामीणों ने बमुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद घरों से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य सहित सरपंच और ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने के चलते अफरा तफरी का माहौल मचा रहा. हालात यह रहे कि जेसीबी, ट्रैक्टर यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक के नाम का लिखा टेंकर भी नदी में बहते हुए साफ-साफ दिखाई देने लगा. जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.