उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 100वां एपिसोड पूरा हुआ. भाजपा के कई नेता अलग अलग क्षेत्र में पहुंच कर कार्यक्रम को सुना. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्रामीण नेताओं व साधु संत के साथ उज्जैन के बड़नगर तहसील में रहे तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व मंत्री पारस जैन ने शहर के भैरवगढ़ वार्ड के वीर सावरकर मार्ग सामुदायिक भवन में मन की बात को सुना. मन की बात कार्यक्रम के बाद वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा.
कांग्रेस नेताओं पर तंज: दिग्विजय सिंह, कमलनाथ द्वारा अलग-अलग चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडी शर्मा ने नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह इन सबको तो चलने फिरने में समस्या है. हमको इनकी बातें करना ही नहीं है ये उनका आपसी विषय है. हम तो पीएम मोदी के नेतृत्व में मन की बात भी कर रहे, एकसाथ भोजन भी कर रहे और संगठन को मजबूती देने का काम कर रहे हैं. हम तो पीएम मोदी, सीएम शिवराज की हर गरीब कल्याणकारी योजना को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं.
Also Read |
100वां एपिसोड: वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड पूरे देश में उत्सव के माहौल के साथ सुना गया. मलखम्भ के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, पीएचडी कर चुकी बिटिया ऐसे कई प्रबुद्ध लोगों के साथ मैनें कार्यक्रम को सुना है. भारत में ही नहीं विश्व में कीर्तिमान बना है कि प्रधानमंत्री का 100वां 'मन की बात' का एपिसोड है जिसमें कभी पीएम ने राजनीति की बात नहीं का है. लगातार 100एपिसोड निकल गए दलगत राजनीति ऊपर उठ कर यह कार्य किया गया है. इस माध्यम से पीएम उन लोगों को सामने लाये हैं जो समाज के लिए पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिन लोगों को कोई नहीं जानता था पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के कारण उनको एप्रिसिएशन मिला, समाज में स्थान मिला काम और व्यापार तक में उनके वृद्धि हुई.