ETV Bharat / state

अज्ञात शख्स ने गाय पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

उज्जैन के तराना में एक गाय पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है किसी अज्ञात शख्स ने गाय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

attacked cow
अज्ञात शख्स ने गाय पर किया हमला
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 5:25 PM IST

उज्जैन। तराना के नाचन बोर चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति ने गाय के पैर पर हमला कर दिया. धारदार हथियार के किए गए हमले के बाद करीब 80 फीसदी पैर कट गया है. गाय को देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस आना-कानी करती नजर आयी. मामला बढ़ता देख एसडीएम गोविंद दुबे ने मोर्चा संभाला और घायल गाय को पशु चिकित्सालय भेजा.

अज्ञात शख्स ने गाय पर किया हमला
पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों ने घायल गाय का इलाज किया है. इस मामले में तराना थाना प्रभारी ने कहा कि गाय को किस वजह से चोट आई है उसकी जांच की जा रही है. अगर किसी ने गाय पर हमला किया है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन। तराना के नाचन बोर चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति ने गाय के पैर पर हमला कर दिया. धारदार हथियार के किए गए हमले के बाद करीब 80 फीसदी पैर कट गया है. गाय को देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस आना-कानी करती नजर आयी. मामला बढ़ता देख एसडीएम गोविंद दुबे ने मोर्चा संभाला और घायल गाय को पशु चिकित्सालय भेजा.

अज्ञात शख्स ने गाय पर किया हमला
पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों ने घायल गाय का इलाज किया है. इस मामले में तराना थाना प्रभारी ने कहा कि गाय को किस वजह से चोट आई है उसकी जांच की जा रही है. अगर किसी ने गाय पर हमला किया है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
Intro:
*पुलिस 100 डायल पर उठे सवाल । अज्ञात ने गाय के पैर को काटा, तराना नगर में तनाव, कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात sdm गोविन्द दुबे ने मामला लिया सज्ञान में*

*तराना के नाचन बोर चौराहे पर अज्ञात ने गाय के पैर पर वार कर दिया जिसे गया का पेर 80 परसेन्ट कट गया है । जिसकी सूचना 100 डायल पुलिस दी गई पर 100 डायल पुलिस अनदेखी करती रही । 100 डायल की पुलिस पर हो सकती है कार्यवाही मामला बिगड़ा देख । तराना sdm ने मामला अपने संज्ञान में लिया और गया को पशुचिकित्साला भेज कर इलाज करवाया और मामला शांत करवाया । दूसरी तरफ तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलकी ने सुबह में ही उन्होंने अन्य लोगों के साथ गाय पर वार करने वालो के खिलाफ तलाश शुरू कर दी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे*

*बाईट-1:-थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी*

*बाईट:-2:-डॉ के.के राय*Body:पुलिस 100 डायल पर उठे सवाल । अज्ञात ने गाय के पैर को काटा, तराना नगर में तनाव, कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात sdm गोविन्द दुबे ने मामला लिया सज्ञान में*

*तराना के नाचन बोर चौराहे पर अज्ञात ने गाय के पैर पर वार कर दिया जिसे गया का पेर 80 परसेन्ट कट गया है । जिसकी सूचना 100 डायल पुलिस दी गई पर 100 डायल पुलिस अनदेखी करती रही । 100 डायल की पुलिस पर हो सकती है कार्यवाही मामला बिगड़ा देख । तराना sdm ने मामला अपने संज्ञान में लिया और गया को पशुचिकित्साला भेज कर इलाज करवाया और मामला शांत करवाया । दूसरी तरफ तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलकी ने सुबह में ही उन्होंने अन्य लोगों के साथ गाय पर वार करने वालो के खिलाफ तलाश शुरू कर दी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे*

*बाईट-1:-थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी*

*बाईट:-2:-डॉ के.के राय*Conclusion:पुलिस 100 डायल पर उठे सवाल । अज्ञात ने गाय के पैर को काटा, तराना नगर में तनाव, कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात sdm गोविन्द दुबे ने मामला लिया सज्ञान में*

*तराना के नाचन बोर चौराहे पर अज्ञात ने गाय के पैर पर वार कर दिया जिसे गया का पेर 80 परसेन्ट कट गया है । जिसकी सूचना 100 डायल पुलिस दी गई पर 100 डायल पुलिस अनदेखी करती रही । 100 डायल की पुलिस पर हो सकती है कार्यवाही मामला बिगड़ा देख । तराना sdm ने मामला अपने संज्ञान में लिया और गया को पशुचिकित्साला भेज कर इलाज करवाया और मामला शांत करवाया । दूसरी तरफ तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलकी ने सुबह में ही उन्होंने अन्य लोगों के साथ गाय पर वार करने वालो के खिलाफ तलाश शुरू कर दी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे*

*बाईट-1:-थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी*

*बाईट:-2:-डॉ के.के राय*
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.