उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के 500 करोड़ रुपए से अधिक के चल रहे कार्य और स्मार्ट सिटी के विभिन्न कार्यों की समीक्षा और कार्यों को देखने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा उज्जैन पहुंचे. जिन्होंने महाकाल मंदिर परिसर और बाहर की ओर चल रहे कार्यों को देखा. जिसके बाद स्मार्ट सिटी के कार्य को देखा दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि जल्दी ही उज्जैन ना सिर्फ देश बल्कि विश्व में मानचित्र पर बड़ा पर्यटन केंद्र बनकर सामने आएगा.
विश्व के पटल पर जल्द ही पर्यटन का बड़ा केंद्र होगा उज्जैन
उज्जैन में चल रहे विकास कार्यों को देखने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और अमरेंद्र प्रताप ने उज्जैन शहर में चल रहे कार्यों को देखा. खासतौर पर दिल्ली से आए दोनों अधिकारियों ने महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण से जुड़े कार्यों को देखने के लिए त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर महाकाल मंदिर के प्रवेश द्वार तक के सभी कार्यों को बारीकी से समझा. इसके बाद उन्होंने कोरिडोर और महाकाल मंदिर विस्तारीकरण की फिल्म भी देखी. इस मौके पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह सहित स्मार्ट सिटी और उज्जैन विकास प्राधिकरण के आला अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पहला चरण का कार्य अधिकारियों ने देखा है उन्होंने कहा है यह अमूल्य धरोहर है, सिर्फ देश के लिए नहीं बल्कि विश्व के लिए बन रहा है, काम पूरा होने के बाद इस कार्य से उज्जैन पर्यटन की दृष्टि से ना सिर्फ देश बल्कि विश्व के मानचित्र पर दिखेगा.
बस ड्राइवर बने मंत्री गोविंद सिंह, जैसीनगर-भोपाल बस सेवा शुरू
फ्रांस सरकार ने दिया 89 करोड़ रुपए का दान
दिल्ली के शहरी विकास मंत्रालय से आए दोनों अधिकारी खासतौर पर फ्रांस सरकार द्वारा महाकाल मंदिर समिति को दिए गए 89 करोड़ रुपये से चल रहे कार्यों को देखने आए थे. फ्रांस के भारत में राजदूत इमैनुअल लेनिन नए महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे. इस दौरान वे अपनी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे थे और दर्शन के बाद उन्होंने महाकाल मंदिर में दान करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद कुछ ही दिनों बात मंदिर समिति को फ्रांस सरकार ने 89 करोड़ रुपये दान में दिए थे.