उज्जैन। नागदा में गंभीर रूप से घायल युवक के उपचार के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मात्र 24 घंटों में डेढ़ लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है.
केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड सदस्य पंकज मारु ने बताया कि दीपक पिता भेरुलाल परमार एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका उपचार सीएचएल हॉस्पिटल उज्जैन में चल रहा था. इलाज के लिए रुपयों की व्यवस्था नहीं होने पर परिजनों ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के निजी सहायक अमनदीप सिंह से मदद मांगी. जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मंत्रालय के अंबेडकर फाउंडेशन के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए की राशि तत्काल जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. तत्काल मिली सहायता के चलते युवक को समय रहते उपचार मिल सका.