उज्जैन। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री किरण रिजिजू रविवार सुबह उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाकाल के दर्शन किए. इस मौके पर मंत्री किरण रिजिजू के साथ के उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा और प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे.
उज्जैन स्मार्ट सिटी के तहत आगर रोड स्थित नगर निगम परिसर में इंटरनेशनल स्विमिंग पूल का लोकार्पण कार्यक्रम होना था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, थावरचंद गहलोत और प्रदेश के तीन मंत्रियों को शामिल होना था. जिसके चलते ये मंत्री उज्जैन पहुंचे थे. लेकिन भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी जी के आकस्मिक निधन के कारण इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया.
कार्यक्रम निरस्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ उठाया. वहीं उन्होंने भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया.