ETV Bharat / state

सावन के चौथे सोमवार महाकाल मंदिर पहुंचीं उमा भारती, पीएम मोदी के नाम से किया अभिषेक - ujjain

सावन के चौथे सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महाकाल मंदिर में मत्था टेका. बाबा भोलेनाथ का अभिषेक कर उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर अपनी बात रखी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

uma bharti
सावन के चौथे सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचीं उमा भारती,
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:33 PM IST

उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज उज्जैन पहुंचीं और सावन के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल का पूजन- अभिषेक किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि, 'पिछले 72 सालों में उनकी पार्टी ने क्या किया, इन्हें राजनीति से अलग हो जाना चाहिए. बहुत हद तक जनता ने कर भी ये दिया है. कुछ समय बाद जनता ही पूरी तरह से इन्हें राजनीति से अलग कर देगी'.

सावन के चौथे सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचीं उमा भारती,

सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी उन्होंने जलाभिषेक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, शिवराज जल्द स्वस्थ होंगे, ऐसी कामना है. नदी शुद्धिकरण के मामले में उमा भारती ने कहा कि, इंडस्ट्रियल वेस्ट के कारण नदिया गंदी हो रही थीं, लॉकडाउन में ये बात साफ हो गई. चाइना के प्रोडक्ट के बहिष्कार के मामले में उन्होंने कहा कि, देश में अपार संभावना है, आने वाले दिनों में हम कसौटी पर खरे उतरेंगे.

बाबा महाकाल के दर पहुंचकर उन्होंने राम मंदिर मामले पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि, राम मंदिर का विवाद 500 वर्ष पुराना था, लेकिन अब ऐतिहासिक दिन आने वाला है, जब रामलला के मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने पहली बार महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जलाभिषेक भी किया.

उमा भारती ने कहा कि, देश में अब रामराज्य आएगा. अमीरी और गरीबी की खाई बहुत बड़ी है, जहां कुछ अमीर लोग अपने कुत्तों को हवाई जहाज में घुमा रहे हैं, तो गरीब पैदल सड़क पर निकला है. इस खाई को खत्म कर रामराज्य को स्थापित करना मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी.

उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज उज्जैन पहुंचीं और सावन के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल का पूजन- अभिषेक किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि, 'पिछले 72 सालों में उनकी पार्टी ने क्या किया, इन्हें राजनीति से अलग हो जाना चाहिए. बहुत हद तक जनता ने कर भी ये दिया है. कुछ समय बाद जनता ही पूरी तरह से इन्हें राजनीति से अलग कर देगी'.

सावन के चौथे सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचीं उमा भारती,

सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी उन्होंने जलाभिषेक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, शिवराज जल्द स्वस्थ होंगे, ऐसी कामना है. नदी शुद्धिकरण के मामले में उमा भारती ने कहा कि, इंडस्ट्रियल वेस्ट के कारण नदिया गंदी हो रही थीं, लॉकडाउन में ये बात साफ हो गई. चाइना के प्रोडक्ट के बहिष्कार के मामले में उन्होंने कहा कि, देश में अपार संभावना है, आने वाले दिनों में हम कसौटी पर खरे उतरेंगे.

बाबा महाकाल के दर पहुंचकर उन्होंने राम मंदिर मामले पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि, राम मंदिर का विवाद 500 वर्ष पुराना था, लेकिन अब ऐतिहासिक दिन आने वाला है, जब रामलला के मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने पहली बार महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जलाभिषेक भी किया.

उमा भारती ने कहा कि, देश में अब रामराज्य आएगा. अमीरी और गरीबी की खाई बहुत बड़ी है, जहां कुछ अमीर लोग अपने कुत्तों को हवाई जहाज में घुमा रहे हैं, तो गरीब पैदल सड़क पर निकला है. इस खाई को खत्म कर रामराज्य को स्थापित करना मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.