ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - उज्जैन के युवक की चाकू मारकर हत्या

उज्जैन में एक युवक की घर के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस घटना के साक्ष्य जुटाने में जुट गई है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

ujjain young man stabbed to death ujjain young man stabbed to death
Etv Bharat उज्जैन अज्ञात ने चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या की
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 3:32 PM IST

उज्जैन अज्ञात ने चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या की

उज्जैन। नमक मंडी थाना खाराकुंआ क्षेत्र से हत्या की घटना सामने आई है. यहां बुधवार की रात अपने घर के बाहर खड़े अंकुर शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद घर से बाहर निकले परिजनों ने घायल अवस्था में अंकुर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही गली में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.

घर के बाहर एक युवक की हत्या: घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाने के सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि "अंकुर शर्मा निवासी नमक मंडी बुधवार रात अपने दोस्तों के साथ शादी की सालगिराह मनाने गया था, वहां से जब वह देर रात घर लौटा तो उसके घर के बाहर चाकू से उसके पैरों पर हमला हो गया जिसमें उसकी हत्या कर दी गई. देर रात परिजन अंकुर को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया." खाराकुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं साथ ही परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं. घटना का साक्ष्य जुटा रही पुलिस को घटनास्थल के पास से एक बीयर की बोतल, बिखरी पड़ी चप्पल, ईंट और खून मिले हैं. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी खबरें पढ़ें...

घटना की जांच में जुटी पुलिस: अंकुर शर्मा सरकारी डिपार्टमेंट में पेटी कान्टेक्ट का काम करता था. परिजनों ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले अंकुर का फोन आया था उसने खाना परोसने की बात कही थी और कहा था कि वे घर के बाहर ही है, लेकिन समय जब ज्यादा बीत गया तो परिजन परेशान हो गए और वे बाहर निकल कर देखे तो अंकुर खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर पड़ा था. हत्या की सूचना पर खाराकुंआ पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के पश्चात् मृतक के साथ रहे दोस्तों की तलश करती रही. सुबह होने तक पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सीएसपी कोतवाली मिश्रा ने बताया कि "यह हत्या क्यों और किन कारणों से की गई है इसकी जांच जारी है. कुछ लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे कि इस हत्या की जानकारी लग सके."

उज्जैन अज्ञात ने चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या की

उज्जैन। नमक मंडी थाना खाराकुंआ क्षेत्र से हत्या की घटना सामने आई है. यहां बुधवार की रात अपने घर के बाहर खड़े अंकुर शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद घर से बाहर निकले परिजनों ने घायल अवस्था में अंकुर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही गली में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.

घर के बाहर एक युवक की हत्या: घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाने के सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि "अंकुर शर्मा निवासी नमक मंडी बुधवार रात अपने दोस्तों के साथ शादी की सालगिराह मनाने गया था, वहां से जब वह देर रात घर लौटा तो उसके घर के बाहर चाकू से उसके पैरों पर हमला हो गया जिसमें उसकी हत्या कर दी गई. देर रात परिजन अंकुर को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया." खाराकुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं साथ ही परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं. घटना का साक्ष्य जुटा रही पुलिस को घटनास्थल के पास से एक बीयर की बोतल, बिखरी पड़ी चप्पल, ईंट और खून मिले हैं. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी खबरें पढ़ें...

घटना की जांच में जुटी पुलिस: अंकुर शर्मा सरकारी डिपार्टमेंट में पेटी कान्टेक्ट का काम करता था. परिजनों ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले अंकुर का फोन आया था उसने खाना परोसने की बात कही थी और कहा था कि वे घर के बाहर ही है, लेकिन समय जब ज्यादा बीत गया तो परिजन परेशान हो गए और वे बाहर निकल कर देखे तो अंकुर खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर पड़ा था. हत्या की सूचना पर खाराकुंआ पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के पश्चात् मृतक के साथ रहे दोस्तों की तलश करती रही. सुबह होने तक पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सीएसपी कोतवाली मिश्रा ने बताया कि "यह हत्या क्यों और किन कारणों से की गई है इसकी जांच जारी है. कुछ लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे कि इस हत्या की जानकारी लग सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.