उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी में पांच दिवसीय विराट संत सम्मेलन की मंगलवार को शोभा यात्रा के साथ शुरूवात हो चुकी है. 13 से 17 दिसंबर तक होने वाले 5 दिवसीय आयोजन में देश ही नहीं दुनिया भर के संत शामिल होंगे. सीएम शिवराज बुधवार को चारधाम मंदिर व वहीं आयोजित हो रहे रामकथा में संतों के बीच पहुंचेंगे. जहां आगामी सिंहस्थ को लेकर होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. सीएम के बाद इस आयोजन में अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, साध्वी ऋतंभरा, बाबा रामदेव प्रदेश के राज्यपाल सहित योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है.
शोभा यात्रा में शामिल हुए कई संत: शहर में चामुंडा माता मंदिर चौराहे से महाकालेश्वर मंदिर के पीछे चारधाम मंदिर तक स्वामी शांति स्वरूपानंद महाराज पीठाधीश्वर चारधाम के निर्देशन में शोभा यात्रा निकाली गई. यात्रा में बग्गी पर महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी परमानंद गिरि महाराज उपस्थित रहे. शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़ी पर नागा बाबा हाथों में ध्वजा लिए नजर आए. बैंड बाजे ढोल की थाप पर शोभायात्रा को निकाला गया.
सीएम शिवराज, योगीआदित्यनाथ, बाबा रामदेव होंगे शामिल: स्वामी स्वरूपानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिवसीय आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, संभवतः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु रामदेव बाबा और साध्वी ऋतंभरा आने वाले हैं. देश दुनिया के तमाम साधु-संतों का जमावड़ा उज्जैन में व्यस्त पर्व के बाद देखने को मिलेगा. कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा, जहां अतिक्रमण है उसको चिन्हित कर प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा. स्वामी स्वरूपानंद का कहना है कि प्रधानमंत्री के आने से जब शहर की सड़कें व तमाम विकास कार्य हो सकते हैं तो 12 साल में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ के पहले एक अर्ध कुंभ जैसा माहौल शहर में होना चाहिए, जो विकास को नई गति देगा.