भोपाल : इस्कॉन मंदिर द्वारा स्कूल स्टूडेंट्स के लिए एक एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा में छात्रों को ऑनलाइन शामिल होना होगा. ऑनलाइन टेस्ट में श्रीकृष्ण और भागवत गीता से संबंधित सवालों के जवाब देना है. इसके बाद चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा होगी. इस परीक्षा में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र शामिल हो सकते हैं
जिलों में बीईओ और डीईओ को भेजा स्टडी मटेरियल
यह ऑनलाइन टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा. इस्कॉन संस्था ने सभी जिलों में डीईओ को स्टडी मटेरियल भेज दिया है. इस परीक्षा में सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के छात्र शामिल हो सकते हैं. वहीं, एमपी बोर्ड को छोड़कर अन्य राज्य या बोर्ड के स्कूलों को संबंधित जिले में डीईओ से परमिशन लेनी होगी. ऑनलाइन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा का आयोजन संबंधित स्कूलों में ही होगा.
45 मिनट का टेस्ट, सीएम देंगे पुरस्कार
ऑनलाइन टेस्ट 45 मिनट का होगा. इसमें सभी जिलों से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के एक-एक टॉपर को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. उज्जैन में इन छात्रों की लिखित परीक्षा होगी. जो इसमें टॉप करेगा, उसे सीएम डॉ. मोहन यादव एक लाख रुपये का इनाम देंगे. इसके साथ ही सेकंड टॉपर को 51 और थर्ड टापर को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
- विदेशी फूलों से भगवान नृसिंह का हुआ श्रृंगार, भक्त देख हुए भाव विभोर, देखें वीडियो
- इस्कॉन मंदिर में विश्वास सारंग ने मृदंग बजाकर किया कीर्तन, झूम उठी महापौर मालती राय, देखें वीडियो
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन का भी मौका
ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए 26 नवंबर, 10वीं के छात्रों के लिए 27 नवंबर, 11वीं के छात्रों के लिए 28 नवंबर और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 29 नवंबर को किया जाएगा. जबकि प्रत्येक जिले से सभी कक्षाओं के एक-एक टॉपर को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. लिखित परीक्षा उज्जैन में 10 मार्च को होगी. विजेताओं को 11 मार्च को उज्जैन में ही सीएम सम्मानित करेंगे. इस दौरान बच्चों को उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम में होने वाला खर्च राज्य सरकार और इस्कॉन मंदिर द्वारा वहन किया जाएगा.