उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन की विक्रम विश्वविद्यालय को पांच वर्ष पहले हुए नैक मूल्यांकन के दौरान ए ग्रेड मिला था, लेकिन विक्रम विश्वविद्यालय को इस बार नैक मूल्यांकन के बाद बी ++ ग्रेड मिली है. जिसके चलते उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की छवि पर असर पड़ा है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र में रहे चुके हैं. बी ++ ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन अब मूल्यांकन के लिए दोबारा अपील करेगा, लेकिन ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी विक्रम विश्वविद्यालय नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं. (ujjain vikram university NAAC ranking) (vikram university got b grade)
ए ग्रेड वाला विक्रम विश्वविद्यालय हुआ बी ++ ग्रेड में: उज्जैन का विक्रम विश्वविद्यालय लगातार पांच वर्ष से ए ग्रेड में था, लेकिन इस कोरोना के कारण मूल्यांकन नहीं हुआ था. इधर विक्रम विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन कराने का निर्णय लेकर तैयारी शुरू कर दी थी और एसएसआर की रिपोर्ट आने के बाद नैक के भौतिक सत्यापन के लिए आए पांच सदस्यीय दल ने 13 से 15 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था. अंत में भौतिक सत्यापन के लिए आए सदस्यों ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट भी सौंप दी थी.
हैक हुई विक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट , रिजल्ट पेज पर हैकर्स ने लिखा 'THE DON'
वहीं विक्रम विश्व विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि नैक के बैंगलुर स्थित कार्यालय में बैठक के बाद विक्रम विश्वविद्यालय को नैक ने बी++ ग्रेड दी है. अब जानकारी मिलने के बाद विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों में मायूसी छा गई है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अब मूल्यांकन के लिए दोबारा अपील करेगा. इसमें सब से बड़ी बात यह है की विक्रम विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के गृहनगर में आता है. ऐसे में अब ए ग्रेड वाले विक्रम विश्वविद्यालय को बी++ ग्रेड मिलने से मंत्री की छवि पर असर पड़ा है.
0.9 अंक से पिछड़ा विक्रम विश्वविद्यालय: विक्रम विश्विद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया की नैक की टीम के दौरे के बाद आज हमें B++ ग्रेड मिलने की जानकारी मिली है. हम मात्र 0.9 अंक से पीछे रहा गए है. कहां कमी रह गई, इसको भी देख रहे हैं. हालांकि इस बार मार्किंग सिस्टम बदला है. अभी हमारे पास 45 दिन है अपील करने के लिए लेकिन हम उससे पहले अपील करेंगे. (ujjain vikram university NAAC ranking) (vikram university got b grade) (mohan yadav studied from vikram university)