ETV Bharat / state

Ujjain विक्रम विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर छात्र को पीटा

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय के कैंपस में असामाजिक तत्वों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसके साथी छात्र से मारपीट की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Ujjain student of Ujjain Vikram University molested
Ujjain विक्रम विश्वविध्यालय के कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 1:16 PM IST

Ujjain विक्रम विश्वविध्यालय के कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़

उज्जैन। शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस के वाग्देवी भवन के सामने BBA छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बता दें कि कैंपस में असामाजिक तत्व का आना-जाना लगा रहता है . बीबीए में अध्ययनरत छात्रा अपने दोस्तों के साथ कैंपस से बाहर निकल रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा के साथी दोस्त ने बदमाशों का विरोध किया तो उससे 4 बदमाशों ने मारपीट की.

सीसीटीवी में भागते दिखे बदमाश : छात्रा और उसके दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बदमाश सीसीटीवी में भागते हुए भी नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शहर में आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले में थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है कि देवास रोड स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी के कैंपस में ये घटना 8 अप्रैल की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विक्रम विवि कैंपस में अराजकता : बता दें कि उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय का कैंपस छात्रों के लिए असुरक्षित हो गया है. यहां आए दिन छात्रों के साथ मारपीट के साथ ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अक्सर कैंपस में बाहरी छात्र-छात्राओं का उत्पात रहता है. पूर्व में अध्ययनशाला के बाहर चाकूबाजी, पत्थरबाजी, मारपीट तक की घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस अमले द्वारा कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली. इसलिए असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं.

Ujjain विक्रम विश्वविध्यालय के कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़

उज्जैन। शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस के वाग्देवी भवन के सामने BBA छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बता दें कि कैंपस में असामाजिक तत्व का आना-जाना लगा रहता है . बीबीए में अध्ययनरत छात्रा अपने दोस्तों के साथ कैंपस से बाहर निकल रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा के साथी दोस्त ने बदमाशों का विरोध किया तो उससे 4 बदमाशों ने मारपीट की.

सीसीटीवी में भागते दिखे बदमाश : छात्रा और उसके दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बदमाश सीसीटीवी में भागते हुए भी नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शहर में आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले में थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है कि देवास रोड स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी के कैंपस में ये घटना 8 अप्रैल की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विक्रम विवि कैंपस में अराजकता : बता दें कि उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय का कैंपस छात्रों के लिए असुरक्षित हो गया है. यहां आए दिन छात्रों के साथ मारपीट के साथ ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अक्सर कैंपस में बाहरी छात्र-छात्राओं का उत्पात रहता है. पूर्व में अध्ययनशाला के बाहर चाकूबाजी, पत्थरबाजी, मारपीट तक की घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस अमले द्वारा कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली. इसलिए असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.