उज्जैन। RPF ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को रेलवे सुरक्षा की जानकारी दी. प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर रेलवे पुलिस फोर्स के कॉन्स्टेबल, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी नुक्कड़ नाटक का हिस्सा रहे.
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई मुहिम शुरू की है, जिसमें नुक्कड़ नाटक के जरिए आम यात्रियों को सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है. नुक्कड़ नाटक में काम करने वाले कोई कलाकार नहीं बल्कि आरपीएफ के जवान हैं, जो प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े यात्रियों को रेलवे पटरी पार करना, बिना किसी कारण के ट्रेन की चेन खींचना, ट्रेन चलने पर दौड़कर उसे पकड़ना सहित कई लापरवाहियों को लेकर जागरूक किया. रेलवे सुरक्षा की अन्य जानकारी भी यात्रियों को दी जा रही है.
अच्छी बात यह है कि जो कर्मचारी नुक्कड़ नाटक में काम कर रहे हैं, वह एक मंजे हुए कलाकार की तरह अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं.