उज्जैन। शहर के थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात तीन संदिग्धों के क्षेत्र में घूमने की सूचना पुलिस की गश्ती टीम को मिली. इसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी के मकसद से वे घूम रहे थे. वे सभी उज्जैन के हीरा मिल की चाल के रहने वाले हैं. वहीं एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें पुलिस को देखकर चोर भागते नज़र आ रहे हैं. पुलिस तीनों के बारे में आपराधिक रिकॉर्ड पता लगा रही है. तीनों से पुलिस की पूछताछ भी जारी है.
गश्ती दल को मिली सूचना : थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि कुछ स्थानीय नागरिकों से गश्ती दल को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं. इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया लोकेशन पर पहुंच तीन संदिग्धों को धर दबोचा. ये तीनों शहर के ही हीरा मिल की चाल के निवासी हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इनके पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड पता किए जा रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे चोरी की कई वारदात का खुलासा हो सकता है.
शिवपुरी का डांसर चोर गिरफ्तार, दुकान में चोरी करते समय किया था डांस, Video हुआ था वायरल
लोगों की जागरूकता जरूरी : पुलिस के अनुसार जैसे ही आसपास के लोगो को संदिग्ध लोगों के इलाके में घूमने की भनक लगी तो उन्होंने माधव नगर पुलिस को सूचना दी. तीनों आरोपी उज्जैन के ही निवासी हैं. गौरतलब है कि उज्जैन में चोरी की घटनाएं हालांकि कम होती हैं, क्योंकि यहां के लोग जागरूक हैं और पुलिस भी ऐसे आपराधित तत्वों पर सख्ती करती है. इन बदमाशों के गिरफ्तार होने से चोरी के इरादे से घूमने वालों में दहशत बढ़ेगी. पुलिस ने शहरवासियों से फिर अपील की है कि पुलिस हमेशा आपके साथ है. लेकिन आपकी जागरूकता भी जरूरी है.