उज्जैन। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में कुछ महिलाओं ने पंडाल में बैठने को लेकर एक-दूसरे के साथ मारपीट की थी. अब फिर पंडाल के बाहर मारपीट हुई है. सुरक्षा में तैनात महिला और महिला बाउंसर के बीच विवाद हो गया. दोनों ने सरेआम एक-दूसरे को पीटा और जमकर बाल खीचे.
भीड़ में भिड़े श्रद्धालु: उज्जैन में 4 से 10 अप्रैल तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों लोग कथा सुनने पहुंचे हैं. इतनी भीड़ के बीच अब लगातार अलग-अलग कारणों से विवाद हो रहे हैं. पंडित मिश्रा की कथा सुनने के लिए यहां लोगों ने कई दिन पहले से डेरा जमा लिया है. लोग अपनी जगह किसी और को नहीं देना चाहते.
सड़क पर ड्रामा देखते रहे लोग: पंडाल में जगह को लेकर महिलाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. महिलाएं उस वक्त भिड़ी थीं, जब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा अंतिम चरण में थी. लोगों ने जैसे-तैसे बीच-बचाव कर मामला शांत किया. इस बीच कुछ लोग तमाशबीन बनकर सड़क पर ड्रामा देखते रहे तो कुछ लोग और पुलसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं मानी.