ETV Bharat / state

नशे का 'सौदागर': राजस्थान का स्मैक डीलर उज्जैन में करता था तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा - smack taskar giraftaar

उज्जैन में स्मैक का जाल बिछाने वाले मुख्य आरोपी अरशद लाला को गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान के डग बड़ौद इलाके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क तलाशने में जुटी हुई है.

smack dealer of rajasthan
नशे का 'सौदागर'
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 3:57 PM IST

उज्जैन। जिले की चिंतामण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्मैक तस्करी का मुख्य आरोपी अरशद लाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अरशद के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले दो महीने से अरशद लाला की तलाश में थी. इस बीच बुधवार को राजस्थान के डग बड़ौद इलाके से मुख्य आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी अरशद लाला अपने अन्य साथियों के साथ लंबे समय से उज्जैन में स्मैक की तस्करी कर रहा था. वहीं पूछताछ में आरोपी ने ये भी खुलासा किया कि किस तरह से वह स्मैक बनाता था. स्मैक बनाने की विधि सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

नशे का 'सौदागर'

टॉयलेट क्लीनर और सोडा से तैयार करते थे स्मैक

उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए. स्मैक बनाने की विधि के बारे में भी अरशद लाला ने बताया. आरोपी 1 किलो अफीम से 50 ग्राम क्रूड निकालकर, उसमें डेढ़ सौ ग्राम टॉयलेट एसिड मिलाते थे, इसके बाद सफेदी देने के लिए बेकिंग सोड़ा भी डाला जाता था, और इस तरह वह धीमा जहर बनाकर युवाओं को निशाना बनाते थे. पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी आधे उज्जैन में स्मैक की सप्लाई करते थे.

आधे उज्जैन में बेचते थे धीमा जहर

इस तरह की बनी स्मैक युवाओं के शरीर को 5 से 6 महीने में खोकला कर देती है. उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने युवाओं से अपील की है कि इस तरह के धीमे जहर से बिलकुल दूर रहें. पुलिस गिरफ्तार आरोपी अरशद लाला से पूछताछ में यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी किस-किस को स्मैक सप्लाई करता था. बड़े संपर्क होने की संभावना जताई जा रही है.

गेम ने बनाया गुनहगार: 'फ्री फायर' गेम की आईडी खरीदना चाहता था नाबालिग, पीड़ित से मांगी 8 लाख की फिरौती, पुलिस ने पकड़ा

दो महीने पहले भी पकड़ाए थे राजस्थान के स्मैक तस्कर

उज्जैन की चिंतामण थाना पुलिस ने 2 महीने पहले राजस्थान के दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनकी निशानदेही पर उज्जैन के खाराकुआं थाना क्षेत्र से स्मैक सप्लाई करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद से पुलिस लगातार स्मैक तस्करों पर नजर बनाए हुई थी. इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने राजस्थान के डग बड़ौद इलाके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

उज्जैन। जिले की चिंतामण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्मैक तस्करी का मुख्य आरोपी अरशद लाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अरशद के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले दो महीने से अरशद लाला की तलाश में थी. इस बीच बुधवार को राजस्थान के डग बड़ौद इलाके से मुख्य आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी अरशद लाला अपने अन्य साथियों के साथ लंबे समय से उज्जैन में स्मैक की तस्करी कर रहा था. वहीं पूछताछ में आरोपी ने ये भी खुलासा किया कि किस तरह से वह स्मैक बनाता था. स्मैक बनाने की विधि सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

नशे का 'सौदागर'

टॉयलेट क्लीनर और सोडा से तैयार करते थे स्मैक

उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए. स्मैक बनाने की विधि के बारे में भी अरशद लाला ने बताया. आरोपी 1 किलो अफीम से 50 ग्राम क्रूड निकालकर, उसमें डेढ़ सौ ग्राम टॉयलेट एसिड मिलाते थे, इसके बाद सफेदी देने के लिए बेकिंग सोड़ा भी डाला जाता था, और इस तरह वह धीमा जहर बनाकर युवाओं को निशाना बनाते थे. पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी आधे उज्जैन में स्मैक की सप्लाई करते थे.

आधे उज्जैन में बेचते थे धीमा जहर

इस तरह की बनी स्मैक युवाओं के शरीर को 5 से 6 महीने में खोकला कर देती है. उज्जैन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने युवाओं से अपील की है कि इस तरह के धीमे जहर से बिलकुल दूर रहें. पुलिस गिरफ्तार आरोपी अरशद लाला से पूछताछ में यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी किस-किस को स्मैक सप्लाई करता था. बड़े संपर्क होने की संभावना जताई जा रही है.

गेम ने बनाया गुनहगार: 'फ्री फायर' गेम की आईडी खरीदना चाहता था नाबालिग, पीड़ित से मांगी 8 लाख की फिरौती, पुलिस ने पकड़ा

दो महीने पहले भी पकड़ाए थे राजस्थान के स्मैक तस्कर

उज्जैन की चिंतामण थाना पुलिस ने 2 महीने पहले राजस्थान के दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनकी निशानदेही पर उज्जैन के खाराकुआं थाना क्षेत्र से स्मैक सप्लाई करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद से पुलिस लगातार स्मैक तस्करों पर नजर बनाए हुई थी. इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने राजस्थान के डग बड़ौद इलाके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.