उज्जैन। मध्य प्रदेश के नए मुखिया डॉ. मोहन यादव कल 16 दिसंबर को उज्जैन आएंगे. उज्जैन में नगर की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए रैली निकलेगी. इसके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी और शहर की जनता ने तैयारी पूरी कर ली है. यह रैली 7 किलोमीटर लंबी होगी. रैली दशहरा मैदान से शुरू होगी और उज्जैन उत्तर के गोपाल मंदिर छत्री चौक पर इसका समापन होगा. डॉ. मोहन यादव 2 बजे के आसपास उज्जैन पहुंचेंगे. दशहरा मैदान से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी. MP CM Ujjain welcome rally
ये है रैली का रूट चार्ट : मुख्यमंत्री यात्रा का रूट इस प्रकार है. दशहरा मैदान, सुराना पैलेस होटल, कंट्रोल रूम तिराहा, वर्षा झोन, गुरुद्वारा, निखार फैशन, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा ओर शास्त्री नगर ग्राउण्ड,लोटी स्कूल चौराहा, फीगंज शहीद पार्क सर्कल ,सिंधी कॉलोनी तिराहा से विवेकानंद कॉलेनी की धन्नालाल की चाल फ्रीगंज ब्रिज होते हुए, उज्जैन उत्तर में प्रवेश करेगी. जिसमे चामुण्डा माता चौराहा , देवासगेट, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सराफा, मालीपुरा, दौलतगंज, छत्रीचौक पर समापन होगा. करीब 7 किलोमीटर की यह यात्रा होगी.
ALSO READ: |
विकसित भारत संकल्प यात्रा : विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ होगी. जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. यादव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहित और जनकल्याण की मंशा का क्रियान्वयन यह यात्रा मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप होगी. उज्जैन जिला अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि उज्जैन नगर के लिए की अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है. हमारे बीच के ही कार्यकर्ता मोहन यादव आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने संभाल चुके हैं और स्वागत रैली दशहरा मैदान से हम प्रारंभ करेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है जो की शासकीय सस्तर पर है. MP CM Ujjain welcome rally