उज्जैन। कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी जनता के बीच में जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं. कई संगठन वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट में मुस्लिम समुदाय के लोगों को 2 दिन के लिए अजमेर शरीफ यात्रा पर ले जाने का आफर दिया गया. ये यात्रा 16 व 17 नवंबर को होनी थी. कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. कांग्रेस उम्मीदवार माया राजेश त्रिवेदी की तरफ से उनके वकील ने निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की और कहा है कि यह एक साजिश है ताकि मुस्लिम वोट नहीं कर पाएं.
मतदान प्रभावित करने का आरोप : शिकायत में कहा गया है कि मतदान प्रभावित करने के लिए यह एक साजिश है. निर्वाचन आयोग ने पोस्ट डालने वाले मंजूर अहमद सिद्दीकी को नोटिस जारी का जवाब मांगा. फिलहाल मंजूर ने इस यात्रा को निरस्त कर दिया है. बीते 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर मंजूर अहमद सिद्दीकी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी. इसमें ₹51 में अजमेर शरीफ की यात्रा करने के लिए लिखा गया था. ये यात्रा 16 नवंबर से 17 नवंबर के बीच में रखी गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरस होते ही कांग्रेस ने इसको मुद्दा बना लिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी नेताओं की साजिश बताया : यात्रा का प्रस्ताव देने वाले मंजूर अहमद सिद्दीकी का कहना है कि पिछले तीन सालों से वह लगातार अपने परिवार के साथ मुस्लिम समाज के लोगों को यात्रा पर ले जाते हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के पति राजेश त्रिवेदी ने बताया कि ये सब साजिश बीजेपी के मुस्लिम नेता ने रची है. इसके पीछे साजिश ये है कि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम वोटर वोट नहीं डाल पाएं. राजेश त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि उज्जैन उत्तर में करीब 18 प्रतिशत मुस्लिम वोटर है. ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगो के वोट काटने की साजिश रची जा रही थी.