उज्जैन। सावन के पहले सोमवार के दिन बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. भगदड़ का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को भक्तों के साथ हाथापाई करते देखा गया है. ये वीडियो महाकाल मंदिर के गेट नंबर-4 का बताया जा रहा है. बाबा महाकाल की सावन की पहली सवारी के दर्शन के लिए ये श्रद्धालू जबरदस्ती घुस रहे थे. जिस दौरान पुलिसकर्मी और एसएएफ जवान ने उनको थप्पड़ जड़ दिया. पहले सोमवार के दिन मची भगदड़ से प्रशासन ने भी काफी सीख ली है, नियमों में बदलाव किया गया है. व्यवस्थाएं भी और मजबूत कर दी गई है.
भक्तों ने थप्पड़ के बाद जताया था विरोध
महाकाल मंदिर के गेट नंबर-4 पर पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं के साथ हाथापाई की कोशिश की. जिसका विरोध भी वहां खड़े श्रद्धालुओं ने किया. लेकिन गनीमत रही कि मामला वहीं पर शांत हो गया. दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने से मंदिर की छवि भी खराब होती है. वहीं लगातार भगदड़ मचने से मंदिर प्रशासन पर भी सवाल उठते हैं.
पहले भी एक और वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले भी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का दरबार का एक वीडियो वायरल हुआ था. दर्शन के लिए भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि उसे संभालना किसी के बस में न था. इस दौरान मंदिर परिसर में ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, दर्शन के लिए मची भगदड़ में एक बच्ची और महिला नीचे दब गए. लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ते रहे. वहीं जब पास खड़े पुलिसवाले की जैसे ही दोनों पर नजर पड़ी तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद बच्ची और महिला को बाहर निकाला.
महाकाल के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, बच्ची और महिला को कुचलते हुए मंदिर में पहुंची भीड़
मंगलवार से बदली व्यवस्था
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंगलवार से ही महाकाल मंदिर में व्यवस्थाओं को बदला गया है. जिसके लिए अल सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर की सहायक प्रशासक पूर्णिमा शृंगी को भेजा गया. यहां उन्होंने सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगवाना शुरू कर दी थी. इसके साथ-साथ बेरिकेडिंग अब हरसिद्धि मंदिर तक कर दी गई है. अब गेट नंबर-3 और 4 पर भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा. सभी श्रद्धालु बेरिकेडिंग से ही दर्शन करने आएंगे, साथ ही प्रवेश द्वार और निर्गम द्वार पर पुलिसकर्मी सहित मंदिर समिति के गार्ड की संख्या में इजाफा किया गया है. आने वाले सोमवार से पहले मंदिर समिति नया प्लान भी तैयार करेगी.