ETV Bharat / state

PM Modi Mahakal Visit: अक्टूबर में उज्जैन दौरे पर आएंगे PM Modi, महाकाल मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण के कार्यों का करेंगे लोकापर्ण - नरेंद्र मोदी का महाकाल मंदिर में दर्शन

पीएम मोदी धर्मनगरी उज्जैन आने वाले हैं. यहां वो 752 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के पहले चरण के करीब 300 करोड़ से अधिक की राशि से किए गए कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकाल मंदिर में दर्शन और महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिह होंगे. Ujjain News, pm modi will visit ujjain in october, PM Modi Mahakal Visit, Ujjain Mahakal Temple

PM Modi Mahakal Visit
नरेंद्र मोदी का महाकाल मंदिर में दर्शन
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 7:44 PM IST

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में धर्मनगरी उज्जैन आएंगे. धर्मनगरी में वे महाकाल महाराज मंदिर के पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद आम जन के लिए कॉरिडोर खोला जाएगा. सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि पीएम मोदी अक्टूबर महीने में शरद पूर्णिमा के दिन उज्जैन आएंगे और बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करेंगे. (Ujjain News) (pm modi will visit ujjain in october) (Ujjain Mahakal Temple) (PM Modi Mahakal Visit)

आम जन के लिए खोला जाएगा कॉरिडोर: उज्जैन महाकाल मन्दिर परिसर विस्तार योजना के पहले चरण के कार्यों का जिला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है. जिसके बाद जिला कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में एक बैठक हुई, जिसमें कार्यों को लेकर समय-सीमा तय की गई. उसमें कहा गया कि कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, लेकिन जो बचे हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए. क्योंकि आगामी अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री का महाकाल बाबा के दर्शन व पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण होना प्रस्तावित है. जिसके बाद आम जन के लिए मंदिर का नवनिर्मित कॉरिडोर खोल दिया जाएगा.

उज्जैन दौरे पर आएंगे पीएम मोदी
निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा निर्देश: जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मन्दिर परिसर विकास योजना के पहले चरण के तहत रूद्र सागर-1 में किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उक्त सभी निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं और आने वाले समय में इनका लोकार्पण किया जाना है. महाकाल कॉरिडोर में किये जाने वाले वृक्षारोपण में यह ध्यान रखा जाये कि लगाये जाने वाले पेड़ सुन्दर तो हों ही, दर्शनार्थियों को इससे भविष्य में छाया भी मिल सके. कलेक्टर ने त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर लोटस पोंड, प्रवेश द्वार, कॉरिडोर एवं कॉरिडोर जहां पर समाप्त होता है, उस स्थान पर बनाये जा रहे पार्किंग क्षेत्र, धर्मशाला, प्लाजा का निरीक्षण किया. उन्होंने बनाये जाने वाले मार्केट में समस्त सुविधाएं विकसित करने, कॉरिडोर एवं प्रवेश के अन्य स्थानों पर पेयजल के लिये स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिये हैं. कॉरिडोर के खुलते ही हरिफाटक ब्रिज की चौथी भुजा से आकर श्रद्धालु जैसे ही त्रिवेणी संग्रहालय पहुंचेंगे, उन्हें बाबा महाकाल के आंगन के अलौकिक दर्शन होंगे.

PM Modi visit MPकुपोषण के लिए बदनाम श्योपुर जाने वाले पहले PM होंगे मोदी, अफ्रीकन चीते दिलाएंगे जिले को नई पहचान

पहले चरण में हुए कार्य: महाकाल महाराज क्षेत्र विकास योजना के पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे जोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है. महाकाल कॉरिडोर के तहत प्रथम घटक में पैदल चलने के लिए उपयुक्त 200 मीटर लम्बा मार्ग बना दिया गया है. इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है. यही नहीं 108 शिवस्तंभ शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हो चुके हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रहे हैं. लोटस पोंड, ओपन एयर थिएटर तथा लेकफ्रंट एरिया और ई-रिक्शा व आकस्मिक वाहनों हेतु मार्ग भी लगभग पूर्ण हो चुका है. बड़े रूद्र सागर की झील में स्वच्छ पानी भरा जायेगा. यह सुनिश्चित किया गया है कि इस झील में गन्दा पानी बिल्कुल न मिलने पाये. उक्त सभी कार्यों का लोकार्पण अक्टूबर माह में प्रस्तावित है.

पहले चरण में क्या कार्य हुए : महाकाल थीम पार्क के अन्तर्गत महाकालेश्वर की कथाओं से युक्त म्युरल वाल, सप्त सागर हेतु डेक एरिया तथा डेक के नीचे शापिंग क्षेत्र, बैठक क्षेत्र सुविधाएं विकसित की गई है. इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय के समीप कार, बस व दोपहिया वाहन की मल्टीलेवल पार्किंग बन चुकी है. इस क्षेत्र में धर्मशाला व अन्न क्षेत्र भी बनाये जा रहे हैं. कोबल्ड स्टोन की रोड क्रॉसिंग के जरिये पदयात्रियों की कनेक्टिविटी विकसित की गई है, इन सभी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे.

वैदिक घड़ी और वैदिक एप की करेंगे लॉन्चिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल की नगरी के दौरे के दौरान विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और वैदिक एप्प की लॉन्चिंग भी कर सकते हैं. घड़ी की खास बात यह है कि यह ग्रीनविच पद्दति व हिन्दू कालगणना के समय अनुसार लखनऊ के एक व्यक्ति द्वारा तैयार कर दी गई है. जो 24 नहीं 30 घण्टे की होगी. प्रधानमंत्री 752 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के पहले चरण के करीब 300 करोड़ से अधिक की राशि से किए गए कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचेंगे और जन सभा को संबोधित भी कर सकते है. (Ujjain News) (pm modi will visit ujjain in october) (Ujjain Mahakal Temple) (PM Modi Mahakal Visit)

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में धर्मनगरी उज्जैन आएंगे. धर्मनगरी में वे महाकाल महाराज मंदिर के पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद आम जन के लिए कॉरिडोर खोला जाएगा. सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि पीएम मोदी अक्टूबर महीने में शरद पूर्णिमा के दिन उज्जैन आएंगे और बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करेंगे. (Ujjain News) (pm modi will visit ujjain in october) (Ujjain Mahakal Temple) (PM Modi Mahakal Visit)

आम जन के लिए खोला जाएगा कॉरिडोर: उज्जैन महाकाल मन्दिर परिसर विस्तार योजना के पहले चरण के कार्यों का जिला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है. जिसके बाद जिला कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में एक बैठक हुई, जिसमें कार्यों को लेकर समय-सीमा तय की गई. उसमें कहा गया कि कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, लेकिन जो बचे हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए. क्योंकि आगामी अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री का महाकाल बाबा के दर्शन व पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण होना प्रस्तावित है. जिसके बाद आम जन के लिए मंदिर का नवनिर्मित कॉरिडोर खोल दिया जाएगा.

उज्जैन दौरे पर आएंगे पीएम मोदी
निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा निर्देश: जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मन्दिर परिसर विकास योजना के पहले चरण के तहत रूद्र सागर-1 में किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उक्त सभी निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं और आने वाले समय में इनका लोकार्पण किया जाना है. महाकाल कॉरिडोर में किये जाने वाले वृक्षारोपण में यह ध्यान रखा जाये कि लगाये जाने वाले पेड़ सुन्दर तो हों ही, दर्शनार्थियों को इससे भविष्य में छाया भी मिल सके. कलेक्टर ने त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर लोटस पोंड, प्रवेश द्वार, कॉरिडोर एवं कॉरिडोर जहां पर समाप्त होता है, उस स्थान पर बनाये जा रहे पार्किंग क्षेत्र, धर्मशाला, प्लाजा का निरीक्षण किया. उन्होंने बनाये जाने वाले मार्केट में समस्त सुविधाएं विकसित करने, कॉरिडोर एवं प्रवेश के अन्य स्थानों पर पेयजल के लिये स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिये हैं. कॉरिडोर के खुलते ही हरिफाटक ब्रिज की चौथी भुजा से आकर श्रद्धालु जैसे ही त्रिवेणी संग्रहालय पहुंचेंगे, उन्हें बाबा महाकाल के आंगन के अलौकिक दर्शन होंगे.

PM Modi visit MPकुपोषण के लिए बदनाम श्योपुर जाने वाले पहले PM होंगे मोदी, अफ्रीकन चीते दिलाएंगे जिले को नई पहचान

पहले चरण में हुए कार्य: महाकाल महाराज क्षेत्र विकास योजना के पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे जोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है. महाकाल कॉरिडोर के तहत प्रथम घटक में पैदल चलने के लिए उपयुक्त 200 मीटर लम्बा मार्ग बना दिया गया है. इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है. यही नहीं 108 शिवस्तंभ शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हो चुके हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रहे हैं. लोटस पोंड, ओपन एयर थिएटर तथा लेकफ्रंट एरिया और ई-रिक्शा व आकस्मिक वाहनों हेतु मार्ग भी लगभग पूर्ण हो चुका है. बड़े रूद्र सागर की झील में स्वच्छ पानी भरा जायेगा. यह सुनिश्चित किया गया है कि इस झील में गन्दा पानी बिल्कुल न मिलने पाये. उक्त सभी कार्यों का लोकार्पण अक्टूबर माह में प्रस्तावित है.

पहले चरण में क्या कार्य हुए : महाकाल थीम पार्क के अन्तर्गत महाकालेश्वर की कथाओं से युक्त म्युरल वाल, सप्त सागर हेतु डेक एरिया तथा डेक के नीचे शापिंग क्षेत्र, बैठक क्षेत्र सुविधाएं विकसित की गई है. इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय के समीप कार, बस व दोपहिया वाहन की मल्टीलेवल पार्किंग बन चुकी है. इस क्षेत्र में धर्मशाला व अन्न क्षेत्र भी बनाये जा रहे हैं. कोबल्ड स्टोन की रोड क्रॉसिंग के जरिये पदयात्रियों की कनेक्टिविटी विकसित की गई है, इन सभी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे.

वैदिक घड़ी और वैदिक एप की करेंगे लॉन्चिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल की नगरी के दौरे के दौरान विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और वैदिक एप्प की लॉन्चिंग भी कर सकते हैं. घड़ी की खास बात यह है कि यह ग्रीनविच पद्दति व हिन्दू कालगणना के समय अनुसार लखनऊ के एक व्यक्ति द्वारा तैयार कर दी गई है. जो 24 नहीं 30 घण्टे की होगी. प्रधानमंत्री 752 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के पहले चरण के करीब 300 करोड़ से अधिक की राशि से किए गए कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचेंगे और जन सभा को संबोधित भी कर सकते है. (Ujjain News) (pm modi will visit ujjain in october) (Ujjain Mahakal Temple) (PM Modi Mahakal Visit)

Last Updated : Sep 12, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.