उज्जैन। शहर के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. दरअसल जूना सोमवारिया क्षेत्र में पीएचई के कर्मचारी और रहवासियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया, इस हमले में 6 लोग घायल हुए है, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
हमले में 6 लोग हुए घायलः जानकारी के अनुसार नगर निगम का पीएचई विभाग अवैध नल कनेक्शन काटकर नए सिरे से वैध कनेक्शन लगाने का काम कर रहा है, जिसके तहत मंगलवार को पीएचई कर्मचारी जूना सोमवारिया क्षेत्र के मदीना कॉलोनी में काम करने पहुंचे थे. पीएचई के कर्मचारी शाकिर हुसैन निवासी-जूना सोमवारिया, सुनील माली निवासी-रंजीत हनुमान और पीएचई के रजिस्टर्ड प्लम्बर राजेश सिंह पवार निवासी-इंदौर गेट के साथ स्थानीय निवासी अजरिया और काला नामक बदमाशों द्वारा मारपीट की गई. साथ ही मदीना कॉलोनी में ही रहने वाले इस्माइल खान, इस्माइल की मां आयशा बी, मामा रफीक और पिता अब्दुल करीम के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की, जिसमें कुल 6 लोग घायल हैं. जिनके साथ मारपीट की गई उनमें से 3 पीएचई कर्मी व 3 रहवासी है. रहवासी इस्माइल के सिर में चोट लगी है, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बदमाशों पर मामला दर्जः थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि "बदमाशों ने पीएचई के कर्मचारी और रहवासियों के साथ मारपीट की है, इस मारपीट में 6 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल सभी आरोपियों का तलाश की जा रही है. हम जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई करेंगे."