उज्जैन। सावन शुरू होते ही बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया. बुधवार को प्रदेश के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. इस दौरान करीब 20 मिनट तक उन्होंने पूजा-अर्चना की, और बाबा महाकाल से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. मंत्री ने कहा कि वह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए समय-समय पर आते रहते हैं, सावन के पावन पर्व पर वह परिवार संग दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
पूजा के बाद मीडिया से की बातचीत
बाबा महाकाल की पूजा के बाद मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत की. जहां प्रदेश में खनन गाड़ियों में GPS लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मप्र सहित अन्य राज्यो में GPS के साथ APP के लिए सर्वे चल रहा है, माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए सीएम ने 5 सीनियर मिनिस्टर की टीम गठित की है, जो जल्द निर्णय लेगी. वहीं पुलिस पर हमले को लेकर एसटीएफ और होम गार्ड जवानों की मदद की स्वीकृति गृह मंत्रालय से मिली है.
खनिज परिवहन की गाड़ियों में GPS और APP के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ने आगे बताया कि सीएम ने 5 सीनियर मिनिस्टर की टीम गठित की है, जो समय-समय पर मीटिंग कर रही है. अवैध खनन पर रोक लगाने और माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए जल्द निर्णय लिया जाएगा.