उज्जैन। भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त की टीम आये दिन कार्रवाई करती रहती है. फिर भी ये भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहें हैं. ताजा मामला उज्जैन का है. यहां लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए एक दरोगा को रंगे हाथों पकड़ा है. लोकायुक्त को दरोगा के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके बाद शनिवार को कार्रवाई की गई है.
लोकायुक्त की टीम ने सफाई दरोगा को दबोचा: उज्जैन नगर निगम के कर्मचारी अजीज सत्तार की तनख्वाह 8,500 है और ऐसे में प्रभारी सफाई दरोगा द्वारा एक मध्यम वर्ग कर्मचारी से 15 सौ की मांग की जा रही थी. कार्रवाई आवेदक अजीत सत्तार की शिकायत पर की गई है. इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
ये भी खबरें यहां पढ़ें |
ये था मामला: उज्जैन लोकयुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि "उज्जैन नगर निगम में अजीज सत्तार नामक सफाई कर्मी है. वार्ड क्रमांक 4 और जोन क्रमांक 2 में अजीज ने लोकायुक्त अधीक्षक को शिकायत की थी. उसका जो प्रभारी दरोगा है कृष्णपाल बोयत वो उसे ठीक से काम नहीं करने देता. काम पर आने के बावजूद गैर हाजिरी लगाने की धमकी देता है और बेटी की शादी के लिए चेक दिलवाने के नाम पर 1500 रुपए रिश्वत मांग कर रहा था. आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है."