ETV Bharat / state

उज्जैन के असलावदा में रेलवे ट्रैक पर मिली किशोरी की लाश, संदिग्ध हालत में मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस - Ujjain GRP Police Station

ट्रेन में भोपाल से कटरा जा रही 17 वर्षीय किशोरी का उज्जैन के समीप गांव असलावदा में ट्रैक पर शव मिला है. जीआरपी पुलिस ने किशोरी के पास से टिकट भी बरामद किया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Ujjain GRP Police Station
उज्जैन जीआरपी थाना
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 12:30 PM IST

किशोरी का शव बरामद

उज्जैन। रतलाम रेल मंडल क्षेत्र के उज्जैन में गांव असलावदा के पास जीआरपी को बीती रात एक किशोरी का शव मिला था, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. जीआरपी जांच अधिकारी ने कहा कि "किशोरी के पास यात्रा टिकट मिला है, वह भोपाल की रहने वाली है, जो कटरा जा रही थी. इस बात की पुष्टि उसके पास से मिले ट्रेन टिकट से हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा."

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, राजधानी भोपाल के जमालपुरा की रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी की का शव रात डेढ़ बजे उज्जैन के पास असलावदा रेलवे स्टेशन से मिला. किशोरी चेन्नई जयपुर के लोकल कोच में बैठकर सफर कर रही थी. रात 9:30 बजे उज्जैन से चली गाड़ी में किशोरी सवार थी. करीब 11 बजे असलावदा रेलवे स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को खबर भेजी कि एक किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जीआरपी के प्रधान आरक्षक नारायण सोलंकी ने बताया कि "लड़की के पास से एक सिंगल टिकट मिला है. जिसमें भोपाल-कटरा लिखा है. संभवतः किशोरी गलत गाड़ी में बैठ गयी थी और गेट के पास बैठी होगी जिसके कारण वो ट्रैक पर गिर गई.

पढ़ें ये खबरें....

हत्या या आत्महत्या?: किशोरी के हाथ पैर और सिर में चोंट के निशान मिले है. पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी को परिवार को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस और भी कई एंगल से भी मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जीआरपी जल्द खुलासा करेगी.

किशोरी का शव बरामद

उज्जैन। रतलाम रेल मंडल क्षेत्र के उज्जैन में गांव असलावदा के पास जीआरपी को बीती रात एक किशोरी का शव मिला था, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. जीआरपी जांच अधिकारी ने कहा कि "किशोरी के पास यात्रा टिकट मिला है, वह भोपाल की रहने वाली है, जो कटरा जा रही थी. इस बात की पुष्टि उसके पास से मिले ट्रेन टिकट से हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा."

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, राजधानी भोपाल के जमालपुरा की रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी की का शव रात डेढ़ बजे उज्जैन के पास असलावदा रेलवे स्टेशन से मिला. किशोरी चेन्नई जयपुर के लोकल कोच में बैठकर सफर कर रही थी. रात 9:30 बजे उज्जैन से चली गाड़ी में किशोरी सवार थी. करीब 11 बजे असलावदा रेलवे स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को खबर भेजी कि एक किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जीआरपी के प्रधान आरक्षक नारायण सोलंकी ने बताया कि "लड़की के पास से एक सिंगल टिकट मिला है. जिसमें भोपाल-कटरा लिखा है. संभवतः किशोरी गलत गाड़ी में बैठ गयी थी और गेट के पास बैठी होगी जिसके कारण वो ट्रैक पर गिर गई.

पढ़ें ये खबरें....

हत्या या आत्महत्या?: किशोरी के हाथ पैर और सिर में चोंट के निशान मिले है. पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी को परिवार को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस और भी कई एंगल से भी मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. जीआरपी जल्द खुलासा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.