ETV Bharat / state

Ujjain News: खाद्य विभाग ने नागदा में कोल्ड स्टोरेज से जब्त किया 18 हजार किलो मावा और 200 किलो मिल्क पाउडर - नागदा में खाद्य विभाग की कार्रवाई

नागदा में स्थित राजकुमार मेहता के कोल्ड स्टोरेज पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने मौके से 18,000 किलोग्राम मावा और 200 किलो मिल्क पाउडर जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने कहा, ''मावे और मिल्क के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.''

Ujjain Crime News
नागदा में खाद्य विभाग ने जब्त किया मावा
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:47 PM IST

नागदा में जब्त किया मिल्क पाउडर

उज्जैन। त्यौहार नजदीक आते ही नकली मिठाई बनाकर बाजार में बेची जाती है. इसी को लेकर लगातार खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई करती हुई नजर आती है. इसी कड़ी में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर एडीएम अनुकूल जैन के द्वारा एक टीम गठित कर तहसील नागदा के ग्राम रूपेटा स्थित राजकुमार मेहता के कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके से कोल्ड स्टोरेज में लगभग 18,000 किलोग्राम मावा रखा मिला है. मावे की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ में जांच अधिकारियों को लगभग 200 किलो मिल्क पाउडर भी मिला, जिसकी कीमत 24 हजार बताई जा रही है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा और मिल्क पाउडर को जब्त करके उसे जांच के लिए भेज दिया है.

राजकुमार मेहता कोल्ड स्टोरेज पर की कार्रवाईः जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि नागदा के पास स्थित ग्राम रूपेटा में राजकुमार मेहता कोल्ड स्टोरेज में 18,000 किलोग्राम मावा और लगभग 200 किलो मिल्क पाउडर रखा गया है. खाद्य विभाग ने इस पर कार्रवाई की और मावे और मिल्क पाउडर को जब्त करके उसके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं, खाद्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक से मावा और मिल्क पाउडर के बारे में पूछा तो कोल्ड स्टोरेज मलिक का कहना है कि यह मावा अलग-अलग व्यापारियों का है.

ये भी पढ़ें :-

मावे और मिल्क के सैंपल को जांच के लिए भेजाः इस मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने कहा, ''काफी समय से सूचना मिल रही थी कि राजकुमार मेहता कोल्ड स्टोरेज में भारी मात्रा में मावा और मिल्क पाउडर रखा हुआ है. इसी सूचना पर शुक्रवार को खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए मावे और मिल्क के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.''

नागदा में जब्त किया मिल्क पाउडर

उज्जैन। त्यौहार नजदीक आते ही नकली मिठाई बनाकर बाजार में बेची जाती है. इसी को लेकर लगातार खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई करती हुई नजर आती है. इसी कड़ी में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर एडीएम अनुकूल जैन के द्वारा एक टीम गठित कर तहसील नागदा के ग्राम रूपेटा स्थित राजकुमार मेहता के कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके से कोल्ड स्टोरेज में लगभग 18,000 किलोग्राम मावा रखा मिला है. मावे की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ में जांच अधिकारियों को लगभग 200 किलो मिल्क पाउडर भी मिला, जिसकी कीमत 24 हजार बताई जा रही है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा और मिल्क पाउडर को जब्त करके उसे जांच के लिए भेज दिया है.

राजकुमार मेहता कोल्ड स्टोरेज पर की कार्रवाईः जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि नागदा के पास स्थित ग्राम रूपेटा में राजकुमार मेहता कोल्ड स्टोरेज में 18,000 किलोग्राम मावा और लगभग 200 किलो मिल्क पाउडर रखा गया है. खाद्य विभाग ने इस पर कार्रवाई की और मावे और मिल्क पाउडर को जब्त करके उसके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं, खाद्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक से मावा और मिल्क पाउडर के बारे में पूछा तो कोल्ड स्टोरेज मलिक का कहना है कि यह मावा अलग-अलग व्यापारियों का है.

ये भी पढ़ें :-

मावे और मिल्क के सैंपल को जांच के लिए भेजाः इस मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने कहा, ''काफी समय से सूचना मिल रही थी कि राजकुमार मेहता कोल्ड स्टोरेज में भारी मात्रा में मावा और मिल्क पाउडर रखा हुआ है. इसी सूचना पर शुक्रवार को खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए मावे और मिल्क के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.