ETV Bharat / state

उज्जैन में रंग पंचमी की धूम, बाबा महाकाल और वीरभद्र ने किया नगर भ्रमण - Madhya Pradesh News

रंग पंचमी पर आयोजित ध्वज चल समारोह पर बाबा महाकाल और वीरभद्र ने देर शाम नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान बैंड और ढोल के साथ झांकियां निकाली गई. महाकाल और वीरभद्र की पूजा के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने तलवार लहराकर प्रदर्शन किया.

ujjain news
उज्जैन में रंग पंचमी की धूम
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:04 PM IST

उज्जैन में रंग पंचमी की धूम

उज्जैन। शहर में रंगपंचमी पर ध्वज चल समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बाबा महाकाल और वीरभद्र ने देर शाम को नगर भ्रमण पर निकले. मंदिर के सभा मंडप में ध्वज का पूजन किया गया. सभा मंडप में मंत्री, कलेक्टर, एसपी ने तलवार लहराकर प्रदर्शन किया. चल समारोह की यात्रा महाकाल मंदिर से शुरू होकर तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, कंठाल, सती गेट, छोटा सराफा, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा, सराफा होते हुए देर रात को पुन: महाकाल मंदिर पहुंची.

कई झांकियां हुई शामिलः उज्जैन महाकाल भगवान और वीरभद्र भगवान के चल समारोह के दौरान कई तरह की झांकियां शामिल हुई. इसमें मलखम्ब दल, नासिक के ढोल, कृष्ण की लीला झांकी, शिव लीला झांकी, बालाजी बैंड, खाटु श्याम झांकी और इंदौर का राजकमल बैंड, बाबा महाकाल का रजत ध्वज, ध्वजा शामिल हुआ. पुणे के ढोल के साथ चल समारोह में 51 ध्वज के साथ रजत ध्वज विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रही.

Must Read:- महाकाल से जुड़ी खबरें...

मंत्री और अधिकारियों ने लहराया तलवार: उज्जैन रंग पंचमी को बाबा महाकाल के ध्वज का पूजन पंडे-पूजारियों ने किया. पूजा के बाद ध्वजा को लेकर मंदिर के कोटितीर्थ कुंड की परिक्रमा कर ध्वज नगर भ्रमण के लिए निकला. इससे पहले महाकाल और वीरभद्र की पूजा के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने तलवार लहराकर प्रदर्शन किया.

उज्जैन में रंग पंचमी की धूम

उज्जैन। शहर में रंगपंचमी पर ध्वज चल समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बाबा महाकाल और वीरभद्र ने देर शाम को नगर भ्रमण पर निकले. मंदिर के सभा मंडप में ध्वज का पूजन किया गया. सभा मंडप में मंत्री, कलेक्टर, एसपी ने तलवार लहराकर प्रदर्शन किया. चल समारोह की यात्रा महाकाल मंदिर से शुरू होकर तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, कंठाल, सती गेट, छोटा सराफा, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा, सराफा होते हुए देर रात को पुन: महाकाल मंदिर पहुंची.

कई झांकियां हुई शामिलः उज्जैन महाकाल भगवान और वीरभद्र भगवान के चल समारोह के दौरान कई तरह की झांकियां शामिल हुई. इसमें मलखम्ब दल, नासिक के ढोल, कृष्ण की लीला झांकी, शिव लीला झांकी, बालाजी बैंड, खाटु श्याम झांकी और इंदौर का राजकमल बैंड, बाबा महाकाल का रजत ध्वज, ध्वजा शामिल हुआ. पुणे के ढोल के साथ चल समारोह में 51 ध्वज के साथ रजत ध्वज विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रही.

Must Read:- महाकाल से जुड़ी खबरें...

मंत्री और अधिकारियों ने लहराया तलवार: उज्जैन रंग पंचमी को बाबा महाकाल के ध्वज का पूजन पंडे-पूजारियों ने किया. पूजा के बाद ध्वजा को लेकर मंदिर के कोटितीर्थ कुंड की परिक्रमा कर ध्वज नगर भ्रमण के लिए निकला. इससे पहले महाकाल और वीरभद्र की पूजा के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने तलवार लहराकर प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.