उज्जैन। जिले के नगरकोट मंदिर के पास स्थित गणेश टेकरी में एक मकान से 2800 लीटर एसिड बरामद हुआ है. मुखबिर की सूचना पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की. इलाके के नाजिम नामक के बदमाश ने इतनी बड़ी मात्रा में एसिड इकट्ठा कर रखा था. संभावना जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तलाश भी शुरू कर दी गई है.
ड्रमों में भर रखा था एसिड
मामले में उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के बाद ये कार्रवाई की गई है. नगरकोट स्थित गणेश टेकरी में अजय श्रीवास्तव के मकान में नाजिम नाम का बदमाश अवैध रूप से एसिड और घातक रसायन पदार्थ इकट्ठा करके रखा था. इस रसायन से बड़ी जनहानि होने की भी संभावना थी. पुलिस ने दबिश देकर 2800 लीटर एसिड और रसायनिक पदार्थ जो कि पीले और नीले रंग के ड्रमों में भरे हुए थे उन्हें जब्त कर लिया है.
आरोपी ने गोडाउन के नाम पर किराए में लिया था मकान
पुलिस की दबिश से पहले ही आरोपी नाजिम मौके से फरार हो गया था. थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि आरोपी नाजिम आगर नाका नंबर-5 पर रहता है, यहां पर उसने गोडाउन के नाम पर मकान किराए पर ले रखा था. पूर्व में भी नाजिम पर नीलगंगा थाना क्षेत्र में 302, 307 और 326 की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था. आरोपी कुछ समय के लिए जेल भी गया था. जांच में पुलिस को आगर जिले में भी कुछ इसी प्रकार के गोडाउन होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने आगर पुलिस को सूचना दे दी है. चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.