ETV Bharat / state

उज्जैन के नागदा में युवक का जला शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - उज्जैन जिले में मर्डर

Ujjain Nagda burnt body found : उज्जैन जिले के नागदा के पास एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ है. पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को जलाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Ujjain Nagda burnt body of young man
उज्जैन के नागदा में युवक का जला शव मिलने से सनसनी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 2:15 PM IST

उज्जैन। उज्जैन से 45 किलोमीटर दूर नागदा तहसील में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की जली हुई लाश बंजर जमीन पर पड़ी मिली. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नागदा मंडी थाना पुलिस ने युवक की पहचान नागदा के निवासी संजय राठौर के रूप में की. युवक का पंचनामा कर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाई. फिलहाल पुलिस का मानना है कि हत्या की गई है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

परिजनों के बयान लिए : शव की पहचान उज्जैन नागदा सुभाष मार्ग स्थित निवासी संजय राठौर के रूप हुई. पुलिस ने युवक के परिजनों के बयान लिए हैं. मृतक के भाई ने बताया कि रात 10 बजे से ही संजय का मोबाइल बंद आ रहा था. सुबह पुलिस से सूचना मिली. मृतक के पिता कृष्णा जिनिंग सब्ज़ी मंडी के समीप चाय की दुकान चलाते हैं. मृतक संजय राठौर पहले से ही बदमाश किस्म का था. पुलिस का मानना है कि किसी ने पुरानी रंजिश निकालने के चलते संभवतः हत्या की है. ये जांच का विषय है. जांच के बाद ही खुलासा होगा.

ALSO READ:

युवक अपराधी किस्म का था : इस मामले में टीआई नलिन बुधुलिया का कहना है कि सूचना मिली थी कि नागदा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर वन रोड के समीप बंजर जमीन पर एक जली हुई लाश पड़ी है. पुलिस ने उसकी पहचान संजय राठौर के रूप में की. वह अपराधी किस्म का युलक था. नागदा पुलिस ने जांच के लिए एफ़एसएल टीम को मौके पर भेजकर खेत के आसपास भी तलाशी अभियान चलाया. लेकिन फिलहाल किसी प्रकार का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी लिए हैं.

उज्जैन। उज्जैन से 45 किलोमीटर दूर नागदा तहसील में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की जली हुई लाश बंजर जमीन पर पड़ी मिली. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नागदा मंडी थाना पुलिस ने युवक की पहचान नागदा के निवासी संजय राठौर के रूप में की. युवक का पंचनामा कर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाई. फिलहाल पुलिस का मानना है कि हत्या की गई है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

परिजनों के बयान लिए : शव की पहचान उज्जैन नागदा सुभाष मार्ग स्थित निवासी संजय राठौर के रूप हुई. पुलिस ने युवक के परिजनों के बयान लिए हैं. मृतक के भाई ने बताया कि रात 10 बजे से ही संजय का मोबाइल बंद आ रहा था. सुबह पुलिस से सूचना मिली. मृतक के पिता कृष्णा जिनिंग सब्ज़ी मंडी के समीप चाय की दुकान चलाते हैं. मृतक संजय राठौर पहले से ही बदमाश किस्म का था. पुलिस का मानना है कि किसी ने पुरानी रंजिश निकालने के चलते संभवतः हत्या की है. ये जांच का विषय है. जांच के बाद ही खुलासा होगा.

ALSO READ:

युवक अपराधी किस्म का था : इस मामले में टीआई नलिन बुधुलिया का कहना है कि सूचना मिली थी कि नागदा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर वन रोड के समीप बंजर जमीन पर एक जली हुई लाश पड़ी है. पुलिस ने उसकी पहचान संजय राठौर के रूप में की. वह अपराधी किस्म का युलक था. नागदा पुलिस ने जांच के लिए एफ़एसएल टीम को मौके पर भेजकर खेत के आसपास भी तलाशी अभियान चलाया. लेकिन फिलहाल किसी प्रकार का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.