उज्जैन: धार्मिक स्थल उज्जैन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं. सर्वेक्षण एवं सफाई व्यवस्था के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मॉनिटरिंग करते हैं. नगर निगम आयुक्त समय-समय पर वार्डों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण और रहवासियों से फीडबैक ले लेते हैं. नगर निगम का जोर है कि इस बार उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर लाना है. इसी को लेकर शहर में साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है.
साइकिल पर सवार होकर निकले निगम आयुक्त: इसी क्रम में उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह बुधवार सुबह साइकिल पर सवार होकर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों के साथ निकले. निगम आयुक्त सहित कई अधिकारियों द्वारा कंठाल चौराहा, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल क्षेत्र, महाकाल लोक इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण साइकिल से ही किया गया.
सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों की हौसला अफजाई: उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया कि "सफाई व्यवस्था के लिए जहां-जहां कुछ कमियां पाई गई हैं उस स्थल पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ताकि कमियों को दूर किया जा सके. इसलिए वे खुद प्रतिदिन साफ सफाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. निगमायुक्त रोशन कुमार सिन्हा भ्रमण के दौरान छतरी चौक क्षेत्र की साफ-सफाई देखकर सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों की हौसला अफजाई भी की. भ्रमण के दौरान निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह के साथ स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक भी साइकिल पर साथ रहे."
उज्जैन नगर से जुड़ी ये भी खबरे पढ़ें |
अतिक्रमण मुक्त शहर बनाना है: निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि "स्वच्छता सर्वेक्षण करीब है. अगले महीने शुरू हो जाएगा. उसी की तैयारियों के संबंध में आज सुबह निरीक्षण किया है. पूरी टीम के साथ साइकिल से गली गली देखी. हमने गुदरी चौराहा, कंठाल, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर व अन्य जगह पर गए, जहां कमियां पाई उसको लेकर अधिकारियों को ध्यान देने और निराकरण के लिए आदेश दिए हैं. इसके साथ ही नालियों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और अतिक्रमण को भी देखा, जिन्हें मुक्त करवाना है."