उज्जैन। नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर एक अनोखी पहल की है. कई माध्यमों से आम लोगों को स्वच्छता का संदेश शहर में दिया जा रहा है, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों और महापौर का मानना है कि किन्नर प्रभावशाली रूप से आम लोगों को समझा सकेंगे, इसी के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण में आम लोगों को समझाने के लिए अब किन्नरों का सहारा लिया जा रहा है.
उज्जैन नगर निगम ने शहर के किन्नरों को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. महापौर मीना जोनवाल ने एक कार्यक्रम में सभी किन्नरों का स्वागत किया और स्वच्छता के आंदोलन में सहभागी बनने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
शहर की सड़कों पर किन्नर शबनम बुआ और उनके साथी स्वच्छता का संदेश देते टॉवर चौक सहित अन्य गलियों में स्वच्छता के गीत गाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने टॉवर चौक पर लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने और शहर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.