उज्जैन। उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने शनिवार को अपने टि्वटर हैंडल से राहुल गांधी को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है. हाल ही में लंदन पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर राजनीतिक गलियारों में हलचल है. राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान भारत की तुलना पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका से भी करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. मीडिया पर भी एकतरफा होकर काम करने का आरोप लगाया है.
-
राहुल गांधी रहते तो भारत में है लेकिन भाषा हमेशा चीन एवं पाकिस्तान वाली ही बोलते हैं।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसे गद्दारों को देश कभी माफ नहीं करेगा।
">राहुल गांधी रहते तो भारत में है लेकिन भाषा हमेशा चीन एवं पाकिस्तान वाली ही बोलते हैं।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) May 21, 2022
ऐसे गद्दारों को देश कभी माफ नहीं करेगा।राहुल गांधी रहते तो भारत में है लेकिन भाषा हमेशा चीन एवं पाकिस्तान वाली ही बोलते हैं।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) May 21, 2022
ऐसे गद्दारों को देश कभी माफ नहीं करेगा।
सांसद के ट्वीट की शहर में चर्चा : इससे गुस्साए सांसद फिरोजिया ने शनिवार को ट्वीट कर राहुल गांधी को गद्दार बताया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि रहते भारत में हैं लेकिन भाषा बोलते चीन और पाकिस्तान की. ऐसे गद्दारो को देश माफ नहीं करेगा. सांसद के इस ट्वीट की शहर में काफी चर्चा है. (Ujjain MP made objectionable remark) (Ujjain MP remarks on Rahul Gandhi)