उज्जैन। शहर के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र से एक युवक के लापता होने की खबर सामने आई है.(Ujjain Missing Case) बताया जा रहा है कि, युवक अपने दोस्तों के साथ गुजरात गया था. दोस्त तो वापस आ गए लेकिन पिछले 1 महीने से युवक का कुछ भी पता नहीं चला है. युवक ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और यह कहा था कि उसके दोस्त उसे मारना चाहते हैं. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. परिवार वाले युवक के लिए परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं.(Ujjain Crime news)(Ujjain Police ssp office) (ujjain young man missing) (Ujjain young man missing 1 month)
दोस्तों ने गलत काम में फंसाया: शहर के विक्रांत भैरव समीप मोजमखेड़ी गांव में रहने वाले संदीप मालवीय (32) 18 सितम्बर को गांव के 5 दोस्त विक्रांत, पवन, अभिषेक,राहुल और अरुण के साथ गुजरात घूमने गया था. तब से वह घर नहीं पहुंचा. बुधवार को संदीप की पत्नी एसएसपी कार्यालय पहुंची और बताया कि 20 सितंबर को आखरी बार उसकी संदीप से बात हुई थी. इस दौरान उसने यह कहा था कि पांचों दोस्तों ने उसे किसी गलत काम में फंसा दिया है और उसकी जान लेने पर तुले हुए हैं. इसके बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा है. पांचों दोस्त वापस आ गए हैं, लेकिन 1 महीने से उसके पति का कोई ठिकाना नहीं है. दोस्तों से पूछने पर उन्होंने टालमटोल जवाब दिया है.
युवक की तलाश जारी: गायब हुए युवक के पिता ने कहा कि, मेरा बेटा घर पर ही था तभी उसे दोस्त का फोन आया. दोस्तों ने उसे गुजरात चलने के लिए कहा और वह राजी हो गया. उसके बाद से अब तक उसका कोई भी पता नहीं चला है. पुलिस के मुताबिक, भैरवगढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 सितंबर को दर्ज की गई थी. इसके बाद संदीप के छोटे भाई को लेकर पुलिस गुजरात गई थी. यहां जांच के बाद यह सामने आया कि, जब उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, तब वह अपने दोस्तों से लगभग 170 किलोमीटर दूर था. पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है.(Ujjain Crime news)(Ujjain Police ssp office) (ujjain young man missing) (Ujjain young man missing 1 month)