उज्जैन। बीजेपी से टिकट मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. जहां उन्होंने गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरे सामने दिग्विजय सिंह हैं और वह मेरे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. वे उज्जैन के महाकाल मंदिर में भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. भोपाल की हाई प्रोफाइल सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर विश्वास जताया है. साध्वी प्रज्ञा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
साध्वी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है. यह चुनाव धर्म युद्ध है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया.