उज्जैन। कृषि उपज मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि, कुछ किसान एक युवक को ट्रैक्टर पर बांधकर पिटाई कर रहे हैं. युवक किसानों के सामने हाथ जोड़ कर चीख रहा है. छोड़ने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन किसानों को एक भी दया नहीं आई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि, इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत आती है तो शिकायत दर्ज की जाएगी.
पिटाई का वीडियो वायरल: उज्जैन के आगर रोड थाना चिमनगंज क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में उज्जैन जिले के किसान अपना अनाज लेकर मंडी में आते हैं, लेकिन कई बार किसान जब अपना माल बेचने के लिए ट्रैक्टर ने अनाज लाते हैं तो चलती गाड़ी पर कई लोग आना चोरी कर लेते हैं, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कृषि उपज मंडी में कुछ किसान एक युवक को आना चोरी के शक में पकड़कर ट्रैक्टर से बांधकर उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस के पास दोनों ही पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
उज्जैन में बीच सड़क पर WWF स्टाइल में भिड़ गईं युवतियां, एक दूसरे के बाल खींचे, अपशब्द कहे
मिन्नतें करता रहा युवक: उज्जैन की कृषि उपज मंडी में हजारों किसान अपनी उपज बेचने के लिए आते हैं, लेकिन आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें किसानों को एक युवक पर शक होता है कि, वह किसानों का अनाज चोरी कर रहा है. जब युवक को पकड़कर किसान उससे पूछताछ करते हैं तो कुछ किसान उसके साथ मारपीट करने लग जाते हैं. वही ट्रैक्टर से बांधकर उसकी पिटाई करते हैं. कुछ लोग तमाशबीन बनकर युवक की पिटाई का वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं. युवक खुद को छुड़ाने के लिए मिन्नतें करता नजर आ रहा है, लेकिन किसी को भी उस पर तरस नहीं आया. चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को किसी प्रकार की शिकायत मिली है. पुलिस का कहना है कि यदि दोनों ही पक्ष की तरफ से कोई भी शिकायत करने आएगा तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. हांलाकि ETV-भारत इस वीडियो की वैधानिकता की पुष्टि नहीं करता.