ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar Temple : बाबा महाकाल की भस्म आरती, भांग से राजा को सूर्य देव के रूप में किया श्रंगारित - महाकाल सूर्य देव के रूप में श्रंगारित

उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में मंगलवार सुबह अलग ही नजारा दिखा. भांग और अबीर, चन्दन से श्रंगार कर बाबा महाकाल को तैयार किया गया. महाकाल का सूर्य ग्रहण होने के कारण सूर्य के रूप में श्रृंगार किया गया. वहीं कुंदन जड़े आभूषण भी धारण किए. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदमय हो गए. महाकाल को भांग और अबीर, चन्दन से सूर्य देव के रूप में तैयार किया गया. ड्राई फूट के साथ ही गुलाब के फूलों की माला व कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. इस प्रकार बाबा महाकाल ने सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य देव रूप में भक्तों को दर्शन दिए. (Ujjain Mahakaleshwar temple) (Mahakal makeup on 25 October 2022)(Bhasma Aarti of Baba Mahakal) (Mahakal adorned as sun god)

Ujjain Mahakaleshwar temple
उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 1:55 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की भस्मारती महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल 3 बजे बजे शुरू होती है. भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित कर स्नान कराया जाता है. इसके बाद पंडे, पुजारियों द्वारा दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया गया. फिर उनका पुजारियों द्वारा अद्भुत श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई, जिसमें बाबा महाकाल को फल और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. यह देखकर भक्त भी शिवमय हो गए.

Ujjain Mahakaleshwar temple
उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती

रात्रि 12 बजे से भस्मारती के लिए भक्तों की लाइन : उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्मआरती के लिए श्रद्धालु रात 12 बजे से मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. तड़के तीन बजे जैसे ही मंदिर के पट खुलते है तो श्रद्धालुओं को बारी -बारी से मंदिर में परमिशन चेक करके जाने दिया जाता है. आखिर में महाकाल बाबा का पंडे, पुजारी मंत्र उच्चारण के साथ जल से अभिषेक कर पंचामृत से अभिषेक करते हैं. मंगलवार को भगवान महाकाल का भांग और अबीर, चन्दन से सूर्य देव के रूप में श्रंगार किया गया.

Ujjain Mahakaleshwar temple
उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती

बाबा के भक्त में भक्ति में डूबे : इसके बाद बाबा महाकाल को भस्मी अर्पित की गई. इसे देखकर भक्त भोले की भक्ति में डूब गए. बाबा महाकाल के श्रृंगार में काजू, बादाम, रुद्राक्ष, अबीर, कुमकुम सहित तमाम पकवान अर्पित किए गए. सूर्य ग्रहण होने के कारण बाबा महाकाल को सूर्य के रूप में तैयार किया गया तो भक्त ये दृश्य देखकर निहाल हो गए. इसके अलावा भगवान को चांदी का छत्र, रुद्राक्ष की माला, फूलों की माला और कलरफुल वस्त्र पहनाये गये. इसके बाद तमाम प्रकार के फल और मिठाइयों से भोग लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple) (Mahakal makeup on 25 October 2022)(Bhasma Aarti of Baba Mahakal) (Mahakal adorned as sun god)

उज्जैन। बाबा महाकाल की भस्मारती महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल 3 बजे बजे शुरू होती है. भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित कर स्नान कराया जाता है. इसके बाद पंडे, पुजारियों द्वारा दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया गया. फिर उनका पुजारियों द्वारा अद्भुत श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई, जिसमें बाबा महाकाल को फल और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. यह देखकर भक्त भी शिवमय हो गए.

Ujjain Mahakaleshwar temple
उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती

रात्रि 12 बजे से भस्मारती के लिए भक्तों की लाइन : उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्मआरती के लिए श्रद्धालु रात 12 बजे से मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. तड़के तीन बजे जैसे ही मंदिर के पट खुलते है तो श्रद्धालुओं को बारी -बारी से मंदिर में परमिशन चेक करके जाने दिया जाता है. आखिर में महाकाल बाबा का पंडे, पुजारी मंत्र उच्चारण के साथ जल से अभिषेक कर पंचामृत से अभिषेक करते हैं. मंगलवार को भगवान महाकाल का भांग और अबीर, चन्दन से सूर्य देव के रूप में श्रंगार किया गया.

Ujjain Mahakaleshwar temple
उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती

बाबा के भक्त में भक्ति में डूबे : इसके बाद बाबा महाकाल को भस्मी अर्पित की गई. इसे देखकर भक्त भोले की भक्ति में डूब गए. बाबा महाकाल के श्रृंगार में काजू, बादाम, रुद्राक्ष, अबीर, कुमकुम सहित तमाम पकवान अर्पित किए गए. सूर्य ग्रहण होने के कारण बाबा महाकाल को सूर्य के रूप में तैयार किया गया तो भक्त ये दृश्य देखकर निहाल हो गए. इसके अलावा भगवान को चांदी का छत्र, रुद्राक्ष की माला, फूलों की माला और कलरफुल वस्त्र पहनाये गये. इसके बाद तमाम प्रकार के फल और मिठाइयों से भोग लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple) (Mahakal makeup on 25 October 2022)(Bhasma Aarti of Baba Mahakal) (Mahakal adorned as sun god)

Last Updated : Oct 28, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.