उज्जैन। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे. जहां अनिल अंबानी ने गर्भ गृह से श्री महाकाल के दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद लिए. पूजन पुजारी आशीष गुरुजी व संजय पुजारी ने गर्भ गृह में पूजा-अर्चना कराई. दरअसल उद्योगपति अनिल अंबानी इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां अभिनेता अमिताभ बच्चन व पत्नी जया बच्चन भी आए हुए हैं. मंदिर पहुंचते ही अनिल अंबानी ने पुजारी से कहा कि 14 साल का वनवास खत्म हुआ.
अमिताभ बच्चन के आने की भी संभावना: हालांकि अमिताभ व जया बच्चन उज्जैन नहीं पहुंचे हैं, उनके भी आने की संभावना जताई जा रही है. अनिल अंबानी ने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक मंदिर के गर्भ गृह से किया और करीब 40 मिनट का वक्त मंदिर में ही बिताया. महाकाल मंदिर समिति ने भी फूल प्रसादी शॉल श्रीफल व मंदिर की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया, हालांकि मीडिया ने उनसे चर्चा करना चाही तो वह मीडिया से बचते नजर आए और इंदौर के लिए रवाना हो गए.
उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी पूजन भी किया
14 वर्ष का वनवास खत्म: इससे पहले अनिल अंबानी सन 2013 में अपने जन्मदिन पर उज्जैन के महाकालेश्वर पहुंचे थे. वे महाकालेश्वर में सुबह होने वाली भस्म आरती देखने पहुंचे थे. इससे पहले सन 2012 में उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए आए थे. दरअसल वे इन्दौर में चल रही ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में हिस्सा लेने के लिए आए थे. यहां पूजा-अर्चना कर महाकालेश्वर के लिए निकल गए. वे सुबह दर्शन करने के बाद इंदौर लौटे और इंवेस्टर्स मीट का हिस्सा बने. आज जब अनिल अंबानी जैसे ही उज्जैन पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरते ही आशीष पुजारी से कहा कि 14 वर्ष का वनवास खत्म हुआ. अनिल अंबानी ने ऐसा क्यों कहा या तो वही जानते हैं.
इंदौर में कार्यक्रम में पहुंची हस्तियां: बता दें अमिताभ बच्चन मंगलवार को नवनिर्मित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का शुभारंभ करने इंदौर में हैं. उनके साथ राज्य सभा सांसद जया बच्चन भी थीं. सभी दिग्गज हस्तियां इंदौर में शाम 4 बजे अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. इंदौर में कोकिलाबेन अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है. इसकी चेयरपर्सन टीना अंबानी भी आई हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. शाम को 5 बजे अमिताभ बच्चन संबोधित करेंगे. वहीं टीना अंबानी अस्पताल के क्षेत्र से जुड़े सफर की कहानी सुनाएंगी.