ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar: महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन, महाकाल की गेर में घुमाई थी तलवार - महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी के 17 वर्षीय बेटे का निधन हो गया. पुजारी का बेटा रविवार को महाकाल की गेर में शामिल हुआ था इसी दौरान उसकी तबित बिगड़ गई और घर ले जाने पर निधन हो गया.

Etv BharatUjjain Mahakaleshwar
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:01 PM IST

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी के पुत्र मयंक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. रविवार को रंग पंचमी के दौरान महाकालेश्वर भगवान की गेर निकाली गई थी. उस दौरान मयंक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हथियार घुमाते हुए दिखाई दे रहा है वीडियो मयंक की मौत से पहले का है. मयंक पूरे रास्ते अपने दोस्तों के साथ गैर में प्रदर्शन करता हुआ चलता रहा. बीच में अचानक मयंक को घबराहट होने लगी तो उसने जूस पीकर फिर गेर में चलने लगा लेकिन महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे घर लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.

पुजारी परिवार में शोक: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश के पुत्र 17 वर्षीय मयंक की महाकाल की गैर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और जब घर लेकर पहुंचे तो वह दोबारा नहीं उठा. यह खबर सुन पुजारी परिवारों में शोक का माहौल. मयंक इकलौता बेटा था और वह रंग पंचमी पर सुबह से ही महाकालेश्वर मंदिर की निकलने वाली गैर की तैयारियों में जुटा हुआ था.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें

Indore Ger Celebration: रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, रंग पंचमी पर गेर का भव्य आयोजन

गेर के समापन के बाद निगम का अभियान, फिर चमकी इंदौर की सड़कें

उज्जैन में रंग पंचमी की धूम, बाबा महाकाल और वीरभद्र ने किया नगर भ्रमण

दसवीं का छात्र था मयंक: मयंक की दो बहने हैं और मयंक अक्षत कन्वेंट स्कूल में दसवीं का छात्र था और मयंक सबसे छोटा था. परिवार में मयंक ने महाकाल के ध्वज चल समारोह से पहले महाकाल मंदिर के सभा मंडप में हथियार घुमा कर अपना प्रदर्शन दिखाया था. इसके बाद वहां पूरे रास्ते अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता हुआ चलता रहा लेकिन महाकाल मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी के बेटे का निधन

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी के पुत्र मयंक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. रविवार को रंग पंचमी के दौरान महाकालेश्वर भगवान की गेर निकाली गई थी. उस दौरान मयंक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हथियार घुमाते हुए दिखाई दे रहा है वीडियो मयंक की मौत से पहले का है. मयंक पूरे रास्ते अपने दोस्तों के साथ गैर में प्रदर्शन करता हुआ चलता रहा. बीच में अचानक मयंक को घबराहट होने लगी तो उसने जूस पीकर फिर गेर में चलने लगा लेकिन महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे घर लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.

पुजारी परिवार में शोक: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश के पुत्र 17 वर्षीय मयंक की महाकाल की गैर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और जब घर लेकर पहुंचे तो वह दोबारा नहीं उठा. यह खबर सुन पुजारी परिवारों में शोक का माहौल. मयंक इकलौता बेटा था और वह रंग पंचमी पर सुबह से ही महाकालेश्वर मंदिर की निकलने वाली गैर की तैयारियों में जुटा हुआ था.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें

Indore Ger Celebration: रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, रंग पंचमी पर गेर का भव्य आयोजन

गेर के समापन के बाद निगम का अभियान, फिर चमकी इंदौर की सड़कें

उज्जैन में रंग पंचमी की धूम, बाबा महाकाल और वीरभद्र ने किया नगर भ्रमण

दसवीं का छात्र था मयंक: मयंक की दो बहने हैं और मयंक अक्षत कन्वेंट स्कूल में दसवीं का छात्र था और मयंक सबसे छोटा था. परिवार में मयंक ने महाकाल के ध्वज चल समारोह से पहले महाकाल मंदिर के सभा मंडप में हथियार घुमा कर अपना प्रदर्शन दिखाया था. इसके बाद वहां पूरे रास्ते अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता हुआ चलता रहा लेकिन महाकाल मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.