उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में लगातार हुए पर्व की छुट्टी के कारण भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है. महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है. एमपी के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं. वहीं महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद इस छुट्टी में श्रद्धालुओं की भीड़ महाकाल लोक देखने के लिए उमड़ने लगी है. रोजाना दो से तीन लाख श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने आ रहे हैं. रविवार को अवकाश होने के कारण भी उज्जैन में दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. (Ujjain Mahakaleshwar Mandir)
महाकाल में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: महाकालेश्वर मंदिर में हर साल दीपावली के बाद लंबे अवकाश के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. 11 अक्टूबर के बाद से ही उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इसको लेकर मंदिर समिति द्वारा दर्शन व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. लगातार अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किस द्वार से एंट्री करनी है. श्रद्धालु 10 से 15 मिनट में महाकाल के दर्शन कर पा रहे हैं. दीपावली से लेकर अभी तक रोजाना दो से तीन लाख श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने के लिए लगातार आ रहे हैं. (Ujjain mahakal lok)
दर्शन के दौरान किन-किन बातों का रखें ध्यान: बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. महाकाल दर्शन के लिए यात्रा शुरू करने से पहले भक्तों को ठहरने का इंतजाम कर लेना चाहिए. चौपहिया वाहन निर्धारित स्थान पर पार्क करने के बाद ही दर्शन को पैदल जाएं. भीड़ वाले स्थानों पर अपने मोबाइल, पर्स, सामान का ध्यान रखें कि कोई चोरी न कर ले. महाकाल लोक में भ्रमण के दौरान खाने-पीने की सामग्री साथ मत ले जाऐं. शीघ्रता से दर्शन कराने का लोभ देने वाले अनजान लोगों से सावधान रहें. वहीं महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद केवल मंदिर परिसर से ही खरीदें. (crowd of devotees gathered in mahakal)
कार्तिक माह के पहले सोमवार पर राजसी ठाठ के साथ नगर भ्रमण पर निकले महाकाल, हुआ हरि से हर का मिलन
ट्रैफ्रिक व्यवस्था में भी गड़बड़ी: रविवार को उज्जैन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. महाकाल लोक से पहले उज्जैन शहर में एंट्री के लिए भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ी, क्योंकि बड़ी संख्या में वाहन आने के कारण उज्जैन की यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई. लोगों को वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिली. गलियों में भी वाहन अधिक भर गए थे. प्रदेश के दूसरे शहरों के पर्यटकों के अलावा उज्जैन के आसपास के नगरों और ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग रोज उज्जैन पहुंच रहे हैं.(Ujjain mahakal lok people visit)