उज्जैन। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पहले उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया था. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी के चलते महाकाल लोक के नगाड़ा गेट का कांच टूट गया था. इस मामले को लेकर मंदिर समिति की ओर से महाकाल थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है.
मंगलवार को टूटा नगाड़ा द्वार का कांच: दरअसल, मंगलवार को जीतू पटवारी जब महाकाल मंदिर पहुंचे, तो महाकाल मंदिर समिति की ओर से उनके साथ जाने के लिए 20 लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन अधिक संख्या में कार्यकर्ता होने के कारण वहां पर धक्का-मुक्की का माहौल बन गया. बताया गया कि इस धक्का-मुक्की में कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी हुआ. इस दौरान नगाड़ा द्वार पर लगा कांच भी टूट गया था. जिसके बाद महाकाल मंदिर समिति ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराए और कार्रवाई की बात कही थी.
अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज: उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से घटना का सीसीटीवी चेक किया गया. वीडियो के आधार पर महाकाल थाने में आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उज्जैन एडिशनल एसपी जयंत राठौड़ ने बताया कि 'कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के साथ महाकाल मंदिर पहुंच कर हंगामा करने, कर्मचारियों के साथ हाथापाई और गाली गलोच करने वाले अज्ञात कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है. महाकाल मंदिर अधिनियम सहित आईपीसी की धारा 294, 323, 506 में केस दर्ज किया गया है.
यहां पढे़ं... |
बता दें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण करने से पहले मंगलवार को जीतू पटवारी महाकाल मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले जीतू पटवारी ने एक बड़ा रोड शो भी किया था.