उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ दर्शन करने पहुंचते हैं, खासतौर पर सावन के महीने में भी हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल की सवारी के दर्शन करने आते हैं. भगवान महाकाल भी अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर का भ्रमण करते हैं. लेकिन सड़क संकरी होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए महाकाल सवारी मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है. उसी के चलते शुक्रवार को सड़क का भूमि पूजन किया गया है, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन शामिल हुए.
सड़के निर्माण के लिए भूमि पूजन: उज्जैन के चौबीस खंबा माता मंदिर से महाकाल मंदिर व महाकाल चौराहा तक 18-18 करोड़ की 2 स्मार्ट सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सवारी मार्ग के प्रथम चरण अंतर्गत स्मार्ट सड़क के निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिससे बाबा महाकाल की सवारी सुगमता पूर्वक निकल सके एवं श्रद्धालुओं को भी सुगमता पूर्वक दर्शन हो सकें, इसको लेकर सड़क पर सभी सुविधाएं मिलेंगी.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
सवारी मार्ग के भवनों को एक रंग में रंगा जाएगा: मंत्री मोहन यादव ने बताया कि ''उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी मार्ग के सौन्दर्यकरण और चौड़ीकरण के प्रथम चरण में सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा और आगामी 3 महीने में सड़क बनकर तैयार होगी. उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सवारी मार्ग के प्रथम चरण अंतर्गत स्मार्ट सड़क के निर्माण कार्य किए जाएंगे. सवारी मार्ग की दोनों सड़के स्मार्ट सड़कें होंगी. सड़के चौड़ी होंगी, इसमें अंडर ग्राउंड वायरिंग के साथ-साथ सवारी मार्ग के भवनों को एक रंग में रंगा जाएगा.''