उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर को करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में हर रोज बाबा का दर्शन करने दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मौके पर गुजरात के श्रद्धालु बाबा के धाम दर्शन करने पहुंचते हैं. सूरत से पहुंचे डायमांड कारोबारी एक श्रद्धालु ने बाबा को अमेरिकन डायमंड जड़ित मुकुट, कुंडल, माला, चांदी का लोटा और भगवान कार्तिकेय के लिए डायमंड लगे वस्त्र अर्पित किए हैं. (Gujarat Devotee donated American Diamond Mahakaleshwar Temple Ujjain) (Ujjain Mahakal Lok) (Mahakaleshwar Temple Ujjain) (Devotee of Gujarat donated Kundal Mala)
श्रद्धालुओं का लगा तांता: श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष दीपावली के बाद लंबे अवकाश के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. गुरुवार को दर्शनार्थियों की भीड़ होने से मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में जाने पर प्रतिबंध लगाकर सीधे निर्गम द्वार की ओर श्रद्धालुओं को पहुंचाया. मंदिर में सामान्य श्रद्धालुओं के साथ ही 1500 रुपए की टिकट पर गर्भगृह में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई थी. लिहाजा सभा मंडप में श्रद्धालु लाईन में अपनी बारी का इंजतार करते रहे.
महाशिवरात्रि पर मंदिर को करेंगे डेकोरेट: श्रद्धालु का नाम किशन है. वह डायमंड के कारोबारी है. सूरत में रहते हैं. जो विगत 1 साल से मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जैन के संपर्क में थे. विगत एक माह से तमाम जानकारी मंदिर समिति से ले रहे थे. श्रद्धालु का कहना है कि, वह महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे मंदिर को उनके अनुसार डेकोरेट करना चाहते हैं. अमेरिकन डायमंड के साथ-साथ आर्टिफिशियल फूल व नंदी हॉल और गर्भ ग्रह में साज सज्जा के तमाम सामग्री पूरी टीम के साथ डेकोरेट करना चाहते हैं. श्रद्धालु भगवान के लिए ही नहीं नंदी के लिए भगवान गणेश के लिए कार्तिकेय के लिए वर्ष पूरे शिव परिवार के लिए सामग्री लेकर आए हैं.(Gujarat Devotee donated American Diamond Mahakaleshwar Temple Ujjain) (Ujjain Mahakal Lok) (Mahakaleshwar Temple Ujjain) (Devotee of Gujarat donated Kundal Mala)