उज्जैन। एमपी की धर्मनगरी उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. 11 जुलाई मंगलवार से नगर वासियों के लिए एक नया द्वार खोल दिया गया है. जहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में दर्शन के लिए व्यवस्था की गई है. महाकाल मंदिर के गेट नंबर 1 के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन हो सकेंगे, जिससे उन्हें ज्यादा बड़ी कतार नहीं लगानी पड़ेगी.
महाकाल प्रबंधक समिति की बैठक में हुआ था फैसला: दरअसल, कुछ दिन पहले महाकाल प्रबंधक समिति की बैठक हुई थी जिसमें जनप्रतिनिधियों ने मांग की थी कि शहरवासियों के लिए अलग से नगर द्वार हो जहां से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए एंट्री मिल सके. प्रशासन ने आश्वसन दिया था कि जल्द ही उज्जैनवासियों के लिए दर्शन का अलग द्वार खोला जायेगा और इसकी तिथि 11 जुलाई रखी गई थी. आखिरकार वह दिन आ गया जब शहर के श्रद्धालुओं को गेट नंबर 1 से आधार कार्ड दिखाकर महाकाल के दर्शन की सुविधा मिल गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें |
श्रद्धालुओं ने जताई खुशी: उज्जैन नगर निगम के मुकेश टटवाल ने कहा कि "बाबा महाकाल की असीम कृपा से शहरवासियों के लिए अलग से अवंतिका द्वार शुरू किया गया है. नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सभी नगरवासी आधार कार्ड दिखाकर महाकाल का दर्शन कर सकेंगे." उज्जैन के महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि "प्रबंध समिति में निर्णय लिया गया था कि 11 जुलाई से नगरवासियों के लिए अलग से महाकाल के दर्शन के लिए द्वार खोला जायेगा. उज्जैन शहर के नगरवासी आधार कार्ड के जरिए अवंतिका द्वार से प्रवेश कर पाएंगे." वहीं, उज्जैन की श्रद्धालु भारती चौधरी ने कहा कि "शहरवासियों के लिए नया द्वार खोलने से महापौर को धन्यवाद देती हूं. हम लोग आसानी से महाकाल का दर्शन कर पाए. मुझे बहुत खुशी हो रही है."