उज्जैन/अलीराजपुर। आगर मालवा जिले के बडवैली निवासी फरियादी निलेश सोंधिया को लुटेरी दुल्हन गैंग के आरोपी पंकज, मिथुन नागर, कृष्णा, हाकम सिंह, दिव्या और माही ने शादी के सपने दिखा कर 1 लाख रुपए में शादी की बात की. जिसमें फरियादी निलेश द्वारा 10 हजार रुपए एडवांस में दिए गए और 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी की गई. जब फरियादी से बाकी 90 हजार देने की बात की गई तो फरियादी ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, वह दो तीन दिन में पैसे दे देगा. इसी बात को लेकर जिस लड़की से फरियादी की शादी करवाई गई थी. उस लुटेरी दुल्हन और एडवांस दी गई राशि को लेकर गैंग के सभी सदस्य गायब हो गए और फरियादी के साथ धोखाधड़ी की.
घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा: इसी बात को लेकर फरियादी निलेश ने थाना महिदपुर में इसकी शिकायत की तो महिदपुर पुलिस ने धारा 420 120 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. पुलिस को विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली के उक्त सभी आरोपी एक टवेरा गाड़ी से आमडी कटन के पास घूम रहे हैं. उसी सूचना के आधार पर महिदपुर पुलिस द्वारा गठित टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. हालांकि पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ कर सकती है कि पूर्व में उन्होंने कितना घटनाओं को अंजाम दिया.
अलीराजपुर में दुकान में घुसकर पैसों से भरा बैग चुराया: अलीराजपुर जिले के नानपुर में शनिवार को लगे हाट बाजार में घर के आगे पल्ली की दुकान लगा रहे व्यापारी का पैसों से भरा बैग लेकर बदमाश भाग गए. घटना सुबह 11 बजे सेजगाव रोड खंडवा बड़ोदा मुख्य मार्ग की बताई जा रही है. वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत बनी हुई है. पल्ली व्यापारी कैलाश चन्द्र मगन सा वाणी (नाना भाई) ने बताया कि उनकी दुकान पर सुबह कुछ युवक महुआ लेने आए, वे गुजराती में बात कर रहे थे. कुछ ही देर में बदमाश दुकान में रखा पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकले. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना नानपुर पुलिस थाने पर दी. पुलिस ने चोरों को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.