उज्जैन। जिले के थाना नरवर क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार दोपहर को देवास-उज्जैन मार्ग पर दिनदहाड़े लुटेरों ने एक किसान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. किसान दो दिन पहले खरीदी अपनी कार से नरवर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते मे एमईटी फंटे के पास 2 लुटेरों ने उसे लिफ्ट के बहाने रोका और पीछे से आये बदमाशों ने चाकू के दम पर उसे कार के बाहर किया. इसके बाद चारों लुटेरे कार लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि कार में साढ़े 3 लाख रुपए नगदी थी.
लुटेरे बाइक को मौके पर छोड़ गए : वारदात के बाद लुटेरे जिन 2 बाइक से लूट करने आये, उसे वहीं छोड़ गए. सूचना पाकर मौके पर एसपी सचिन शर्मा पहुंचे. थाना नरवर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार फरयादी जिले के ग्राम चैनपुर हंसखेड़ी का निवासी है, जिसका नाम अजय पिता बालाराम जाट है. पुलिस में दी शिकायत के अनुसार अजय गुरुवार दोपहर शहर के महानंदा नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 2 लाख कैश लेकर नरवर की ओर निकला. इसी दौरान उसके पिता ने डेढ़ लाख रुपये उसे नागझिरी क्षेत्र में दिए. ये राशि वह नरवर में किसी को देने जा रहा था.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस पहुंची मौके पर : इसी दौरान देवास रोड पर एमआईटी फंटे के पास पल्सर बाइक पर आए 2 बदमाशों ने उसे रोका और कार छीन ली. तभी एक अन्य बाइक पर दो लोग और आए जिन्होंने अजय को चाकू अड़ाकर कार से बाहर निकाला और कार सहित रुपए लेकर ग्राम दताना गांव की तरफ फरार हो गए. सूचना मिलते ही एसपी सचिन शर्मा फरियादी अजय जाट को लेकर मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की तफ्तीश की. लुटेरों ने वारदात करने से पहले एक बाइक भी चुराई थी, जो देवास रोड स्थित शिवांश वैली निवासी अमित पिता रामप्रकाश राठौर की है.