उज्जैन। गांव में अब जंगली जानवरों का आना कोई नई बात नहीं है. कभी पानी तो कभी भोजन की तलाश में अक्सर खूंखार जंगली जानवर जंगल से सटे गांवों में आ जाते हैं.ऐसा ही एक मामला उज्जैन के ताजपुर गांव का सामने आया है.जहां पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की दहशत बनी हुई है.गांव वाले एक तरफ उसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उसे दौड़ा कर उसका वीडियो बना रहे हैं.
तेंदुए की दहशत
उज्जैन से 25 किलोमीटर दूर ताजपुर तहसील में पिछले 1 हफ्ते से लगातार तेंदुए की एक्टिविटी देखी जा रही है. तेंदुए के कई बार दिखने से गांववालों में दहशत का माहौल बना हुआ है. डर के चलते किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले एक हफ्ते में यह तेंदुआ कई बार गांव के आसपास पहुंच गया है.ऐसे में लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं.
पीछा कर बनाया वीडियो
एक तरफ तो गांव वालों में तेंदुए को लेकर दहशत है वहीं दूसरी तरफ गांव के कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर उसे दौड़ाया और फिर उसका वीडियो बनाया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं तेंदुए के कुछ रात के फोटो भी सामने आए हैं.
तेंदुए को पकड़ने की मांग
ताजपुर के सरपंच मांगीलाल मालवीय ने वन विभाग को लेटर लिखकर तेंदुए को पकड़ने की मांग है. वहीं उन्होंने वन विभाग को तेंदुए का वीडियो और फोटो भी दिए हैं. फिलहाल तेंदुए ने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. इधर सरपंच के पत्र के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोशिश शुरू कर दी है.